
भारत ने वैश्विक नेटवर्क रीडनेस इंडेक्स में 11 स्थानों का उछाल मारकर 49वें स्थान पर पहुंच गया है। यह उपलब्धि सरकार की डिजिटल पहल जैसे कि 4जी और 5जी नेटवर्क का विस्तार, भारतनेट परियोजना और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने की वजह से संभव हो सकी है। यह रैंकिंग भारत के डिजिटल विकास में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है।
भारत ने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के मामले में लंबी छलांग मारी है। नेटवर्क रीडनेस इंडेक्ट 2024 की रिपोर्ट की मानें, तो भारत की रैकिंग में 11 पायदान का उछाल देखा गया है। ऐसे में अब भारत की रैकिंग 49वीं हो गई है। मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेंशन एंड ब्रॉडकॉस्टिंग मिनिस्टर ने सोशल मीडिया पर शनिवार को एक पोस्ट किया है, जिसके मुताबिक ग्लोबल स्तर पर भारत की रैकिंग सुधार हुआ है। बता दें कि इस रैंकिंग को वाशिंगटन डीसी बेस्ड पोर्टुलन्स इंस्टीट्यूट की ओर से जारी की गई है। मंत्री की मानें, तो यह रैंकिग सरकार के इन्हैंस गवर्नेंस, सिटिजन इंगेजमेंट और ओवरऑल इंपैक्ट को दिखाता है।
भारत की ग्लोबल रैकिंग में हुआ सुधार – मिनिस्टर के मुताबिक भारत की साल 2023 में रैकिंग 60 हुआ करती थी, उस वक्त स्कोर 49.93 था। ऐसे में भारत ने 11 पायदान की सुधार के साथ साल 2024 में 49वीं रैंक हासिल की है। इस दौरान भारत का स्कोर 53.63 रहा है। उन्होंने कहा कि यह भारत के डिजिटल इंफ्रॉस्ट्रक्चर को दर्शाता है।
मोबाइल इंटरनेट रैंकिंग में हुआ सुधार – बता दें कि भारत में पिछले कुछ वर्षों में मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड रैकिंग में सुधार हुआ है। साथ ही भारत ने तेजी से 4G सर्विस शुरू करने के साथ 5G सर्विस को देश में रोलआउट कर दिया है। इसके अलावा सरकार ने हर गांव तक आप्टिकल फाइबर के साथ एयर फाइबर के जरिए इंटरनेट पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। सरकार की इस योजना को भारतनेट के नाम से जाना जाता है।
सरकार का AI की तरफ फोकस – सरकार ने आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस की तरफ कदम बढ़ा दिया है। देश में स्वदेशी टेक्नोलॉजी बेस्ड 4G और 5G सर्विस को रोलआउट किया जा रहा है। वही ज्यादातर सरकारी योजनाओं को डिजिटल मोड से उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही मेडिकल से लेकर हर एक काम डिजिटल मोड से हो रहा है।
यूपीआई पेमेंट में जमकर तेजी – भारत ने ऑनलाइन पेमेंट के मामले में कमाल का इनोवेशन किया है। देश की नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI की ओर से UPI सिस्टम लॉन्च किया गया। जिस पर PhonePe, Google Pay, Paytm जैसै ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन बेस्ड हैं। आज भारत में
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website