
इजरायल ने तेल अवीव पर मिसाइल हमले के बाद यमन पर भीषण हवाई हमले किए हैं। इन हमलों में सना और हुदैदाह में हूती विद्रोहियों के कई ठिकानें तबाह हो गए हैं। इजरायल ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, उसने शनिवार को मिसाइल हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की धमकी दी थी।
इजरायल ने यमन पर गुरुवार को जबरदस्त हवाई हमले किए हैं। इन हमलों में राजधानी सना और बंदरगाह शहर हुदैदाह को निशाना बनाया गया है। इन हमलों में हूती विद्रोहियों के कई ठिकानें तबाह हुए हैं और बड़ी संख्या में लोग हताहत भी हुए हैं। हूतियों के नियंत्रण वाले मीडिया संस्थान अल मसीरा ने इन हमलों के लिए इजरायल को दोषी ठहराया है। इजरायल ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उसने पहले तेल अवीव पर हमलों के जवाब में यमन में हूतियों के ठिकानों पर हमलों की चेतावनी दी थी।
तेल अवीव पर मिसाइल हमले का बदला – इन हमलों को तेल अवीव पर हूती विद्रोहियों के मिसाइल हमलों का जवाब माना जा रहा है। इन हमलों में एक दर्जन से अधिक इजरायली नागरिक घायल हुए थे। इजरायली सेना ने कहा कि यमन से लॉन्च की गई एक मिसाइल शनिवार सुबर तेल अवीव के एक सार्वजनिक पार्क में गिरी। इस मिसाइल को इजरायली एयर डिफेंस मार गिराने में नाकाम रहे। हूतियों के सैन्य प्रवक्ता कहा कि समूह ने एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल का उपयोग करके एक सैन्य लक्ष्य को निशाना बनाया।
बाल बाल बचे विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक – विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेयसस ने कहा कि वे हमलों के दौरान हवाई अड्डे पर थे। वे संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों की रिहाई के लिए बातचीत करने के लिए यमन में थे, जिन्हें वहां हिरासत में लिया गया था। हूतियों के स्वामित्व वाले टीवी चैनल अल-मसीरा के अनुसार, इजरायली हमले के बाद सना में हवाई अड्डे पर तीन लोग मारे गए और 16 घायल हो गए।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website