
रूस ने अजरबैजान एयरलाइंस के विमान दुर्घटना को लेकर किए जा रहे दावों पर चेतावनी दी है। कई पश्चिमी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि इस विमान को रूसी एयर डिफेंस ने मार गिराया था। हालांकि, क्रेमलिन ने कहा है कि जांच जारी है और तब तक किसी भी तरह के दावों से बचना चाहिए।
रूस ने कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुए अजरबैजानी विमान को लेकर किए जा रहे दावों को लेकर चेतावनी दी है। इस दुर्घटना में 38 लोग मारे गए थे। कुछ विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि अज़रबैजान एयरलाइंस के विमान को रूसी गणराज्य चेचन्या के ऊपर एयर डिफेंस सिस्टम से निशाना बनाया गया था। अजरबैजान में सरकार समर्थक मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि एक रूसी मिसाइल इसके लिए जिम्मेदार थी।
अजरबैजान में राष्ट्रीय शोक – कजाख शहर अक्ताउ के पास गिरने से पहले विमान को कैस्पियन सागर के पार चेचन्या में अपने गंतव्य से पश्चिमी कजाकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया था। इस विमान में सवार 67 लोगों में से 29 लोग बच गए। अजरबैजान ने दुर्घटना के पीड़ितों के लिए गुरुवार को राष्ट्रीय शोक दिवस मनाया। राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने गुरुवार को कहा, “यह एक बड़ी त्रासदी है जो अजरबैजान के लोगों के लिए बहुत बड़ा दुख बन गई है।”
रूस ने दुर्घटना पर क्या कहा – मॉस्को में क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा: “जांच के निष्कर्ष से पहले कोई भी परिकल्पना प्रस्तुत करना गलत होगा। हम, निश्चित रूप से, ऐसा नहीं करेंगे, और किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए। हमें जांच पूरी होने तक इंतजार करना होगा।” एम्ब्रेयर 190 विमान ने बुधवार सुबह अज़रबैजान की राजधानी बाकू से उड़ान भरी। एयरलाइन ने कहा कि इसे चेचन्या के ग्रोज़नी के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन कोहरे के कारण इसे डायवर्ट कर दिया गया।
Home / News / क्या रूसी एयर डिफेंस ने मार गिराया अजरबैजानी विमान, क्रेमलिन की चेतावनी- जांच जारी, सब्र करें
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website