Tuesday , October 14 2025 1:25 AM
Home / Entertainment / Bollywood / 1000 करोड़ की फिल्म देने वाली पहली साउथ एक्ट्रेस, 5 स्टार्स संग अफेयर और 133 करोड़ नेटवर्थ, 43 साल में है कुंवारी

1000 करोड़ की फिल्म देने वाली पहली साउथ एक्ट्रेस, 5 स्टार्स संग अफेयर और 133 करोड़ नेटवर्थ, 43 साल में है कुंवारी


साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अब तक शादी नहीं की है लेकिन हमारे पास आज एक ऐसी हस्ती का नाम है जिन्होंने शादी नहीं की और अपने करियर में शानदार परफॉर्म किया। उनका नाम कई टॉप स्टार्स के साथ जुड़ा और उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी है। पहचाना क्या!
अपने रिश्तों को निजी बनाए रखने के बावजूद मशहूर हस्तियों की जिंदगी अक्सर दुनिया के सामने आ जाती है। फैंस अक्सर उनकी लव लाइफ के बारे में अटकलें लगाते रहते हैं। साउथ सिनेमा की भी एक ऐसी ही एक्ट्रेस हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहीं। अफवाह भरे रिश्तों के कारण उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। दो दशकों से अधिक लंबे करियर के साथ, इस एक्ट्रेस ने प्रभास जैसे एक्टर्स के साथ काम किया।
उन्होंने 2005 की तेलुगू फिल्म ‘सुपर’ से अपनी शुरुआत की और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर जीता। हम बात कर रहे हैं अनुष्का शेट्टी की। अनुष्का का पहला बड़ा रोल 2009 में फिल्म ‘अरुंधति’ में दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने मिर्ची, बाहुबली और बाहुबली 2 जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दीं। उनकी फिल्मोग्राफी काफी शानदार रही है, जिसमें विक्रमारकुडु (2006), लक्ष्यम (2007), सौर्यम (2008), चिंताकायला रवि (2008), वेदम (2010), वेट्टईकरण (2009), सिंगम (2010), सिंगम II (2013), और येन्नई अरिंधल (2015) जैसी फिल्में हैं।
कई एक्टर्स से अफेयर के चर्चे – उनके उम्दा करियर के अलावा, निजी जीवन काफी अटकलों से भरा रहा है। उनका नाम प्रभास, सुमंत और गोपीचंद सहित कई दिग्गज एक्टर्स के साथ जोड़ा गया है। 2008 में उन्होंने प्यार में होने की बात मानी थी लेकिन उस आदमी की पहचान आज तक नहीं बताई है। एक्ट्रेस ने अक्सर ये कहा है कि वह गॉसिप को नजरअंदाज करती हैं और उन्होंने अपने माता-पिता को उनकी शादी का फैसला करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
अनुष्का शेट्टी के नाम ये रिकॉर्ड – हालांकि, उन्होंने अब तक शादी नहीं की है और अनुष्का 43 साल की हैं। अनुष्का ने ‘बाहुबली’ फिल्म में काम किया है जो 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली साउथ की फिल्म थी। ‘बाहुबली 2’ ने भी दुनिया भर में 1,810.60 करोड़ रुपये की कमाई की। उनकी कुल नेटवर्थ की बात करें तो उनकी आय कई जगहों से आती हैं। उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 133 करोड़ रुपये है।
एक फिल्म के लिए अनुष्का की फीस – रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मासिक आय लगभग 1 करोड़ रुपये है जबकि उनकी सलाना 12 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। फिल्म के लिए, वह कथित तौर पर प्रति फिल्म 6 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।