इजरायली सेना ने बताया है कि यमन के हूती चरमपंथियों ने उसके ऊपर अब तक 320 से ज्यादा ड्रोन और 40 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। हालांकि, इनमें से अधिकांश को इजरायली जमीन पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया। इस बीच गुरुवार को हूतियों ने तीन और ड्रोन इजरायल के लिए भेजे।
इजरायल की वायु सेना ने यमन के हूती चरमपंथियों के दागे गए तीन ड्रोन को मार गिराया गया है। इजरायली सेना ने बताया कि इन ड्रोन को गुरुवार शाम को मार गिराया गया। ईरान समर्थित हूती चरमपंथियों का यह पिछले कई दिनों में इजरायल पर पहला हमला था। यमन से दागे गए तीन ड्रोन में से एक इजरायली क्षेत्र में पहुंचने में सफल रहा, जबकि अन्य दो को पहले ही मार गिराया गया। ये हमला इजरायली सेना (IDF) के 7 अक्तूबर 2023 के बाद से यमन से दागी गई मिसाइलों और ड्रोन का डेटा जारी करने के कुछ ही घंटों बाद किया गया।
एक हूती मिसाइल को रोकने में इजरायल नाकाम – इसके पहले आईडीएफ ने गुरुवार बताया कि 7 अक्तूबर 2023 के हमास के हमले के बाद से यमन के हूती चरमपंथियों ने 40 बैलिस्टिक मिसाइलें और 320 से ज्यादा ड्रोन दागे हैं। इजरायली सेना के अनुसार, हूतियों ने इजरायल पर लगभग 40 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं, जिनमें से अधिकांश को इजरायली वायु रक्षा प्रणाली ने रोक दिया। एक हूती मिसाइल को मार गिराने में इजरायली एयर डिफेंस नाकाम रहा और दो को आंशिक रूप से इंटरसेप्ट किया गया।
केवल दो ड्रोन हमले रहे प्रभावी – आईडीएफ ने कहा कि उसने युद्ध के दौरान यमन से इजरायल पर 320 से अधिक ड्रोन दागे जाने को रेकॉर्ड किया है। 100 से ज्यादा ड्रोन को इजरायली वायु सेना ने जमीनी वायु रक्षा प्रणालियों, लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल करके रोका। कई ड्रोन को इजरायली नौसेना ने भी मार गिराया। केवल दो ड्रोन हमले प्रभावी रहे। बाकी या तो खुले क्षेत्रों में गिर गए या इजरायली क्षेत्र तक पहुंचने में नाकाम रहे या कोई महत्वपूर्ण नुकसान नहीं पहुंचाया।
इस सप्ताह की शुरुआत में इजरायली सेना ने यमन से दागी गई एक मिसाइल को इजरायली क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया था। हूतियों ने कहा था कि हमले का उद्येश्य इजरायल के सबसे बड़े बिजली संयंत्र ओरोट राबिन को निशाना बनाना था। हूती चरमपंथियों ने फिलिस्तीन-2 मॉडल की हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च किए जाने का दावा किया था।
Home / News / यमन से हूतियों ने दागे 320 से ज्यादा ड्रोन और 40 बैलिस्टिक मिसाइल, जानें इजरायली कवच आयरन डोम कितनों को रोक पाया