
यूक्रेन ने रूस के ऊपर अमेरिका और ब्रिटेन से हासिल मिसाइलों के जरिए बड़ा हमला किया है। इसके साथ ही उसने लगभग 150 ड्रोन भी रूसी सैन्य सुविधाओं पर निशाना लगाने के लिए दागे। मॉस्को ने यूक्रेनी सेना के हमले की पुष्टि करते हुए इसे बड़े पैमाने पर बताया है।
यूक्रेन ने रूसी सैन्य बलों पर अब तक का सबसे बड़ा हमला करने का दावा किया है। यूक्रेनी सेना ने इस हमले में ब्रिटेन में बनी 6 स्टॉर्म शैडो और अमेरिकी ATACMS सामरिक बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया। कीव ने रूस के अंदर कम से कम 146 ड्रोन भी भेजे हैं, जो देश में लगभग 1100 किमी की दूरी तक हमला करने की क्षमता रखते हैं। इस हमले में रूस के दक्षिणी-पश्चिमी इलाके को निशाना बनाया गया है। मॉस्को ने बड़े पैमाने पर हमले की पुष्टि की है और जवाब देने की कसम खाई है।
रूस ने खाई जवाबी हमला करने की कसम – रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘पश्चिम समर्थित कीव शासन की कार्रवाइयों को बिना जवाब दिए नहीं जाने दिया जाएगा।’ यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, कीव की सेना ने दक्षिण-पश्चिम रूप के ब्रांस्क में एक केमिकल प्लांट पर हमला किया, जहां रूसी तोपखाने, रॉकेट लॉन्च सिस्टम और क्रूज मिसाइलों के उत्पादन के लिए जाना जाता है।
रिफाइनरी को बनाया गया निशाना – यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि क्रिस्टल तेल संयंत्र और सारातोव में एक रिफाइनरी पर भी हमला किया गया है। उन्होंने कहा, ‘रूसी सैन्य सुविधाओं का विनाश जारी है।’ इस बड़े पैमाने पर हमले के कारण मंगलवार सुबह 6 रूसी शहरों को अपने हवाई क्षेत्रों को प्रतिबंधित करना पड़ा। इसमें सारातोव और एजेंल्स शहर भी शामिल हैं, जहां तेल रिफाइनरियों पर हमला किया गया था।
सारातोव के गवर्नर रोमन वी. बुसार्गिन ने टेलीग्राम पर पोस्ट में पुष्टि की कि दोनों में औद्योगिक संयंत्रों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा, ‘आज सारातोव और एजेंल्स पर बड़े पैमाने पर यूएवी (मानव रहित हवाई वाहन) हमला किया गया। वायु रक्षा ने बड़ी संख्या में लक्ष्यों को नष्ट कर दिया है।’ एक सप्ताह में दूसरी बार था जब यूक्रेन ने एंजेल्स को निशाना बनाया। यहां एक रूसी एयरबेस है जो रूस अपने लंबी दूरी के परमाणु बमवर्षक रखता है। तुला में भी अधिकारियों ने यूक्रेन के हमले को बड़े पैमाने पर बताया।
तीसरा विश्वयुद्ध अब होगा! रूस ने क्यों दी चेतावनी? – किंग्स कॉलेज लंदन की सैन्य विश्लेषक मरीना मिरॉन ने टेलीग्राफ को बताया कि यूक्रेन का ताजा हमला ट्रंप को वॉइट हाउस में लौटने से पहले अधिकतम असर डालने के लिए किया गया हो सकता है। मिरॉन ने कहा, ‘ट्रंप के वॉइट हाउस में प्रवेश से पहले यूक्रेन अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने और अपनी स्थिति में सुधार करने की कोशिश कर रहा है।’ साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले रूस की सैन्य क्षमताओं के लिए बड़ा खतरा नहीं है।
Home / News / यूक्रेन ने रूस पर किया ‘सबसे बड़ा’ हमला, ब्रिटिश और अमेरिकी मिसाइलों के साथ दागे 150 ड्रोन, मॉस्को बोला- करारा जवाब देंगे
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website