पनामा ने डोनाल्ड ट्रंप की पैनामा नहर को वापस लेने की घोषणा को खारिज कर दिया है। पनामा के राष्ट्रपति जोस राउल मलीनो ने कहा कि नहर पैनामा के नियंत्रण में रहेगी। उन्होंने ट्रंप के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि चीन नहर का संचालन कर रहा है।
पनामा सिटी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अपने पहले भाषण में पनामा नहर पर नियंत्रण लेने की बात कहने पर पनामा के राष्ट्रपति ने कड़ा एतराज जताया है। पनामा प्रेसीडेंट जोस राउल मुलिनो ने सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया कि अमेरिका पनामा नहर को वापस लेगा। मुलिनो ने साफ किया कि नहर पनामा के नियंत्रण में है और उसी के नियंत्रण रहेगी। पनामा ने नहर पर अमेरिका को नियंत्रण देने से इनकार किया है। मुलिनो ने ट्रंप के इस दावे को भी गलत बताया, जिसमें उन्होंने कहा है कि चीन इस नहर का संचालन कर रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पनामा नहर पर किए दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए पनामा के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है। मुलिनो ने जोर देकर कहा, ‘मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शब्दों को पूरी तरह से खारिज करता हूं। हम यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि नहर पनामा की है और पनामा की ही रहेगी।’
चीन की मौजूदगी के दावे को भी नकारा – डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा है कि चीन पनामा नहर का संचालन कर रहा है। पनामा के राष्ट्रपति मुलिनो ने इस दावे को भी गलत कहा है। उन्होंने कहा, ‘दुनिया के किसी भी देश की कोई मौजूदगी वहां नहीं है, जो नहर में दखल दे रहा हो।’ अमेरिका और पनामा के राष्ट्रपतियों की ओर ये आए यह बयान पनामा नहर के स्वामित्व को लेकर तनातनी को बढ़ा सकते हैं।
पनामा नहर पर इस तनातनी की वजह ये है कि यह एक महत्वपूर्ण अंतरमहाद्वीपीय जलमार्ग है। इसका निर्माण अमेरिका ने किया था और 1914 में इसे खोला गया था। ढाई दशक पहले तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर और पनामा के राष्ट्रवादी नेता उमर तोरिजोस में हुई एक संधि के तहत 31 दिसंबर, 1999 को इसे पनामा को सौंपा गया था।इसके बाद से कई बार पनामा नहर के ऐतिहासिक महत्व और स्वामित्व को लेकर विवाद सामने आते रहे हैं।
ट्रंप का क्या है पनामा नहर पर पक्ष – डोनाल्ड ट्रंप ने सोवमार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद कहा है कि पनामा नहर को चीन ऑपरेट कर रहा है जबकि हमने इसे चीन को नहीं दिया। अब इस हम इसे वापस लेंगे क्योंकि ये एक मूखर्तापूर्ण तोहफा है। ट्रंप ने बीते महीने भी पनामा नहर पर अमेरिकी नियंत्रण की बात कही थी। ट्रंप का कहना है कि नहर गलत हाथों में चली गई है और ये अमेरिका को मिलनी चाहिए।
Home / News / नहर हमारी है, हमारी ही रहेगी… डोनाल्ड ट्रंप पर भड़के पनामा के राष्ट्रपति, चीन की दखल पर भी दिया जवाब