Monday , December 22 2025 6:13 AM
Home / News / अमेरिका के नए विदेश मंत्री के साथ जयशंकर की वन-टू-वन बैठक, ट्रंप प्रशासन में भारत की धमक देखें

अमेरिका के नए विदेश मंत्री के साथ जयशंकर की वन-टू-वन बैठक, ट्रंप प्रशासन में भारत की धमक देखें


भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका के नवनियुक्त विदेश मंत्री मार्को रूबियो के साथ पहली द्विपक्षीय बैठक करने जा रहे हैं। यह मीटिंग इंडो-पैसिफिक क्वाड के मंत्रीस्तरीय बैठक के तुरंत बाद प्रस्तावित है। जयशंकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका गए हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो मंगलवार को वॉशिंगटन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक करेंगे। यह बैठक इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि अमेरिका के नए विदेश मंत्री पारंपरिक रूप से पहला विदेशी संपर्क कनाडा या मेक्सिको जैसे पड़ोसी देशों से करते हैं। जयशंकर अमेरिकी सरकार के निमंत्रण पर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए यहां आए हैं। ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।
अमेरिकी विदेश विभाग ने जारी किया कार्यक्रम – विदेश विभाग ने शीर्ष अमेरिकी राजनयिक के रूप में नए विदेश मंत्री के पहले दिन के कार्यक्रम को जारी करते हुए कहा, ” रुबियो ने विदेश विभाग में भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की।” विश्व के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले दो शीर्ष राजनयिकों के बीच यह बैठक विदेश विभाग के फॉगी बॉटम मुख्यालय में होगी, जो उसी भवन में पहली क्वाड मंत्रिस्तरीय बैठक के तुरंत बाद होगी।
ट्रंप प्रशासन ने की थी क्वाड की पहल – परामर्श में कहा गया, “सचिव रुबियो ने विदेश विभाग में हिंद-प्रशांत क्वाड के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की।” क्वाड ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका का एक अनौपचारिक समूह है। यह (क्वाड) पहले कार्यकाल में ट्रंप प्रशासन की पहल थी। बाइडन प्रशासन ने इसे नेतृत्व स्तर तक बढ़ा दिया।