
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद दुश्मन ही नहीं, दोस्त देश भी परेशान हैं। ट्रंप ने अब गाजा पट्टी को लेकर मिस्र और जॉर्डन से ऐसी डिमांड की है, जिससे मध्य पूर्व में टेंशन बढ़ गई है। उन्होंने इन दोनों देशों से गाजा के लोगों को अधिक संख्या में शरण देने को कहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह जॉर्डन, मिस्र और अन्य अरब देशों को गाजा पट्टी से और अधिक संख्या में फलस्तीनी शरणार्थियों को स्वीकार करते देखना चाहेंगे।ट्रंप ने शनिवार को एयरफोर्स वन में पत्रकारों के साथ 20 मिनट के सवाल-जवाब सत्र के दौरान यह भी कहा कि उन्होंने अपने पूर्ववर्ती की इजरायल को 2,000 पाउंड के बम भेजने पर लगी रोक को खत्म कर दिया है। ट्रंप ने बमों को लेकर कहा, ”हमने उन्हें आज जारी कर दिया। वे लंबे समय से उनका इंतजार कर रहे थे।”
मिस्र के राष्ट्रपति से बात करेंगे ट्रंप – जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने उन बमों पर से प्रतिबंध क्यों हटाया, तो ट्रंप ने जवाब दिया, ”क्योंकि उन्होंने (इजरायल ने) उन्हें खरीदा था।” ट्रंप ने अपना राजनीतिक करियर बिना किसी लाग लपेट के इजरायल के पक्ष में रहने के इर्द-गिर्द बनाया है। गाजा के लिए अपने व्यापक दृष्टिकोण के बारे में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दिन में पहले जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय से बात की थी और रविवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से बात करेंगे।
मिस्र से गाजा शरणार्थियों को शरण देने की अपील – ट्रंप ने कहा, ”मैं चाहता हूं कि मिस्र लोगों को अपने यहां ले। आप 15 लाख लोगों की बात कर रहे हैं।” ट्रंप ने कहा कि उन्होंने जॉर्डन को फलस्तीनी शरणार्थियों को सफलतापूर्वक स्वीकार करने के लिए बधाई दी। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने शाह से कहा, ”मैं चाहता हूं कि आप और अधिक काम करें, क्योंकि मैं अभी पूरे गाजा पट्टी को देख रहा हूं और वह अस्तव्यस्त स्थिति में है।”
नेतन्याहू ने ट्रंप को ‘थैंक्यू’ कहा – इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को एक बयान में ट्रंप को ”इजरायल को अपनी रक्षा के लिए आवश्यक उपकरण देने के अपने वादे को निभाने” के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने फलस्तीनी शरणार्थियों पर ट्रंप के सुझाव का उल्लेख नहीं किया।
Home / News / ट्रंप ने ऐसा क्या कहा कि परेशान हो गए अमेरिका के दो मुस्लिम दोस्त, इजरायल के हैं पड़ोसी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website