
चूहे हर किसी की नाक में दम करके रखते हैं, ऐसे में अगर आप आसानी से चूहों का घर में आना बंद करना चाहते हैं तो पूनम देवनानी का तरीका जान लीजिए। जिसे आजमाने के बाद आपके घर में एक भी चूहा नहीं दिखेगा, क्योंकि इस नुस्खे को 100 प्रतिशत असरदार बताया जा रहा है।
मौसम कोई सा भी हो, चूहों का आतंक कभी कम होता ही नहीं है। घर के अंदर इस तरह से बेपरवाह होकर घूमते हैं जैसे कि उन्हीं का घर हो। कभी खाना बर्बाद कर देते हैं, तो तभी एक दम से पैरे के ऊपर से निकलकर डरा देते हैं। महंगे कपड़ों को नुकसान पहुंचाना तो इनकी पुरानी आदत में से एक है। तभी, हर कोई चूहों से छुटकारा पाने की ही सोचता रहता है।
अलग-अलग उपाय आजमाने के बाद भी चूहों का यहां-वहां घूमना नाक में दम कर देता है। हालांकि अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पूनम देवनानी ने एक कमाल का नुस्खा बताया है। दावा है कि यह तरीका चूहों को बिना मारे ही घर से बाहर निकालने में 100 प्रतिशत काम करता है। वो, कैसे चलिए बताते हैं।
क्या-क्या चाहिए होगा सामान –
क्या-क्या चाहिए होगा सामान
2 बड़े चम्मच गेहूं का आटा
एक छोटा चम्मच चीनी
थोड़ा सा देसी घी
फिनाइल की गोली
डिटर्जेंट पाउडर
सबसे पहले चूहों करें अट्रैक्ट – पूनम देवनानी के तरीके के मुताबिक चूहों को भगाने से पहले उन्हें अट्रैक्ट करना होगा। इसके लिए गेहूं का आटे में चीनी और घी मिलाकर नॉर्मल आटे की तरह गूंथ लीजिए। ध्यान रहे कि आटा बहुत ज्यादा टाइड ना हो, थोड़ा नरम ही रहे। अब आपको इनकी छोटी-छोटी बॉल्स बनाने के लिए टुकड़ों में तोड़कर रख लेना होगा।
चूहों को भागने का यह है तरीका – अब आपको चूहे भगाने का पाउडर तैयार करना होगा, इसके लिए डिटर्जेंट में फिनाइल की गोली को पीसकर मिला लीजिए। दोनों ही चीजों को अच्छी तरह से मिला लेना है। अब आटे की छोटी-छोटी बॉल्स बनाने के लिए आप इस मिक्स पाउडर को स्टफिंग के तौर पर भरते जाएं। इससे को घर से दूर रखने की बॉल्स बनकर तैयार हो जाएंगी।
कैसे करना है इस्तेमाल – चूहे भागने के लिए आप इन बॉल्स को उन जगह पर रख दीजिए, जहां चूहे सबसे ज्यादा दिखाई देते हैं। अगर आटा, चीनी और घी चूहों को अट्रैक्ट करेंगे और जब चूहा इस बॉल्स के पास आएगा और खाने की कोशिश करेगा तो डिटर्जेंट और फिनाइल से परेशान होकर भाग जाएगा। और, दोबारा आपके घर में कदम करने की हिम्मत नहीं करेगा।
Home / Lifestyle / चूहों की एंट्री बैन कर देगा 100% असरदार तरीका, एक बार घर से निकलने के बाद दोबारा आने की नहीं करेंगे हिम्मत
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website