
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर ने अपना सबसे बड़ा ड्रोन गाजा दुनिया के सामने पेश किया है। ईरान का यह ड्रोन 3000 किग्रा वजनी है और एक साथ 13 बम ले जाने में सक्षम है। हथियार ड्रिल के दौरान दिखाए गए इस ड्रोन ने आसमान से लक्ष्यों को निशाना बनाया।
ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (IRGC) ने अपना अब तक का सबसे बड़ा हमलावर ड्रोन लॉन्च किया है। इसका नाम गाजा रखा है, जो फिलिस्तीनी क्षेत्र के लिए सम्मान में किया गया है। यह नया ड्रोन एक साथ 13 बम ले जाने में सक्षम है। आईआरजीसी की एयर फोर्स ने एक बड़ी हथियार ड्रिल के दौरान इस ड्रोन को दुनिया के सामने पेश किया। नए हथियार को दिखाते हुए फुटेज सामने आया है, जिसमें ड्रोन को आसमान में उड़ते और धरती पर बम गिराते हुए दिखाया गया है। जब ड्रोन से बम गिरते हैं तो सैकड़ों मीटर नीचे आग के गोले फूटते हैं।
गाजा ड्रोन की खासियत – रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के नई मानवरहित हवाई मशीन के पंख 22 मीटर लंबे हैं और इसका वजन 3000 किलोग्राम से अधिक है। गाजा खुद एक छोटे विमान जैसे दिखता है, जिसके दो सपाट पंख और पीछे एक प्रोपेलर होता है। वीडियो में ड्रोन को बिना किसी परेशानी के टेक-ऑफ, लैंडिंग गियर ऑपरेशन और लैंडिंग गियर का संचालन और टच डाउन करते दिखाई दे रहा है।
500 किग्रा तक हथियार ले जाने में सक्षम – आईआरजीसी की एयरोस्पेस फोर्स के अनुसार, गाजा ड्रोन 35 घंटे तक बिना रुके घूम सकता है और 350 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ सकता है। यह कम से कम से कम 500 किलोग्राम का पेलोड ले जा सकता है। इसका मतलब है कि इसमें 13 घातक बम रखे जा सकते हैं। यह ड्रोन 1000 किलोमीटर की दूरी तक दुश्मन पर निशाना बना सकता है।
ईरान ने इस ड्रोन की घोषणा पहली बार मई 2021 में की थी, लेकिन अब इसे पूरी तरह से चालू कर दिया गया है। इस ड्रोन का तकनीकी नाम शाहेद-149 है, लेकिन फिलिस्तीन के प्रति समर्थन को दिखाने के लिए गाजा उपनाम भी रखा गया है। यह हथियार अमेरिका के रीपर ड्रोन जैसा है, जिसका इस्तेमाल ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और यमन समेत कई युद्ध अभियानों में किया गया है।
Home / News / ईरान ने दुनिया को दिखाया अपना सबसे बड़ा ड्रोन ‘गाजा’, एक साथ 13 बम ले जाने की क्षमता, इजरायल की बढ़ेगी टेंशन
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website