Thursday , August 7 2025 9:00 AM
Home / News / हिजबुल्लाह नेता नसरल्लाह 5 महीने बाद दोबारा किया जाएगा दफन, चीफ कासिम ने किया तारीख का ऐलान, जानें क्या है वजह

हिजबुल्लाह नेता नसरल्लाह 5 महीने बाद दोबारा किया जाएगा दफन, चीफ कासिम ने किया तारीख का ऐलान, जानें क्या है वजह


इजरायल ने पिछले साल 27 सितम्बर को दक्षिणी बेरूत में एक बड़े हवाई हमले में हिजबुल्लाह के तत्कालीन चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया था। नसरल्लाह समूह के अंडरग्राउंड मुख्यालय में अहम मीटिंग के लिए पहुंचा था, उसी समय इजरायल ने उसे निशाना बनाया गया। हमले में हिजबुल्लाह के कई लोग मारे गए।
हाइलाइट्स
बीते साल सितम्बर में मारे गए हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को दोबारा दफनाए जाने की तारीख तय हो गई है। ईरान समर्थित चरमपंथी संगठन के वर्तमान चीफ नईम कासिम ने रविवार 2 फरवरी को बताया कि नसरल्लाह को 23 फरवरी को बेरूत के बाहर दफनाया जाएगा। इजरायल ने पिछले सितम्बर के आखिर में दक्षिणी बेरूत पर एक हवाई हमले में हसन नसरल्लाह को मार दिया था। उस समय नसरल्लाह हिजबुल्लाह के शीर्ष अधिकारियों के साथ समूह के अंडरग्राउंड मुख्यालय में बैठक कर रहा था। हमले में हिजबुल्लाह के कई शीर्ष अधिकारी भी मारे गए थे।
साफीद्दीन का भी होगा अंतिम संस्कार – कासिम ने पहली बार इस बात की पुष्टि की कि हिजबुल्लाह के प्रमुख अधिकारी हाशेम साफीद्दीन को नसरल्लाह के उत्तराधिकारी के रूप में चुना गया था, लेकिन इससे पहले उसे भी इजरायल ने अक्टूबर में मार गिराया था। नसरल्लाह के साथ ही उसी साफीद्दीन का भी दोबारा दफनाया जाएगा। कासिम ने कहा कि साफीद्दीन को हिजबुल्लाह के महासचिव (नेता) के रूप में दफनाया जाएगा क्योंकि ‘हमने सैयद हाशेम को महासचिव के रूप में चुना था… लेकिन घोषणा से एक या दो दिन पहले 3 अक्टूबर को उनकी शहादत हो गई थी।’
इजरायली हमले के कारण चुपके से किया गया था दफन – टेलीविजन पर दिए भाषण में कासिम ने कहा कि हिजबुल्लाह और इझरायल के बीच दो महीने तक चले भीषण युद्ध के दौरान सुरक्षा परिस्थितियों के कारण अंतिम संस्कार संभव नहीं हो सका, जो 27 नवम्बर को समाप्त हुआ। अब हिजबुल्लाह ने 23 फरवरी को भव्य सार्वजनिक अंतिम संस्कार का फैसला किया है।