पुणे में खेले गए चौथे टी20 में जैसे ही भारतीय टीम ने बतौर कन्कशन सब्सटीट्यूट हर्षित राणा को शिवम दुबे की जगह पर मैदान पर उतारा तो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपनी नाराजगी दिखाई थी। हालांकि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने इस मामले में अब अपनी चुप्पी तोड़ी है। गंभीर ने 5वें टी20 के बाद एक बड़ा बयान दिया।
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 5वें टी20 मैच में 150 रन के बड़े अंतर से हराकर 5 मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने शानदार सेंचुरी लगाई। भारत और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज में आईसीसी के कन्कशन सब्सटीट्यूट रूल पर खूब चर्चा हुई। इस सीरीज के चौथे मुकाबले में शिवम दुबे के हेलमेट पर गेंद लगने के बाद हर्षित राणा को मैदान पर उतारा गया था, जिसके बाद खूब बवाल हुआ। अब इस मामले पर भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी अपनी सफाई दी है।
कन्कशन सब्सटीट्यूट रूल पर गंभीर ने तोड़ी चुप्पी – पुणे में खेले गए चौथे टी20 में जैसे ही भारतीय टीम ने बतौर कन्कशन सब्सटीट्यूट हर्षित राणा को मैदान पर उतारा तो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर अच्छे खासे नाराज हो गए थे। ऐसे में 5वें टी20 के बाद जब गौतम गंभीर से बातचीत के दौरान केविन पीटरसन ने पूछा कि कन्कशन सब्सटीट्यूट पर उनकी क्या राय है। तो इस बात को गंभीर ने मजाक में उड़ा दिया और कहा कि आज वो (शिवम दुबे) पक्का चार ओवर फेंक देता। 5वें टी20 में शिवम दुबे ने 2 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान उन्होंने 2 विकेट भी अपने नाम किए थे।
चौथे टी20 में क्या हुआ था? – दरअसल टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान शिवम दुबे को सिर में चोट लग गई थी। शिवम दुबे की चोट काफी गंभीर थी इस कारण वह फील्डिंग के समय मैदान पर नहीं उतर पाए। ऐसे में कन्कशन के नियम के अनुसार टीम इंडिया शिवम दुबे के बदले किसी दूसरे खिलाड़ी को मैदान पर उतर सकती थी। यहीं पर गौतम गंभीर ने अपना दांव खेला और हर्षित राणा को मैदान पर उतार दिया। हालांकि, हर्षित एक पूर्ण रूप से तेज गेंदबाज हैं जबकि कन्कशन के कारण मैदान पर बैठने वाले शिवम दुबे बैटिंग ऑलराउंडर थे। ऐसे में उनकी जगह टीम इंडिया के पास रमनदीप सिंह का भी एक विकल्प मौजूद था, लेकिन गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को मैदान पर उतारने का फैसला किया जो कि पूरी तरह से सही साबित हुआ। हर्षित ने मैच में 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
Home / Sports / वो चार ओवर फेंक देता…. कन्कशन सब्सटीट्यूट के बवाल पर आखिरकार गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, बटलर को लगेगी मिर्ची