
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा के लोगों दूसरे देशों में भेजने की योजना का हमास ने कड़ा विरोध किया है। हमास ने इस मुद्दे पर अरब देशों से एकजुट होने की अपील की है। हमास का कहना है कि अरब देश आपातकालीन सम्मेलन बुलाएं ताकि इस पर चर्चा हो।
फिलिस्तीनी गुट हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा पट्टी को खाली करने के प्लान कड़ा विरोध किया है। ट्रंप ने कहा है कि वह चाहते हैं कि गाजा के निवासियों को पड़ोस के अरब देशों खासतौर मिस्र और जॉर्डन में बसा दिया जाए। हमास ने गुरुवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर इस पर प्रतिक्रिया दी है। हमास का कहना है कि ट्रंप का गाजा पट्टी को लेकर प्लान यहां कब्जा करने की घोषणा के जैसा है। हमास ने इस ‘विस्थापन प्रोजेक्ट’ का विरोध करने के लिए अरब देशों से आपातकालीन शिखर सम्मेलन बुलाने की मांग की है।
यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने अपने बयान में कहा है कि हमें गाजा पट्टी पर किसी दूसरे देश की जरूरत नहीं है। हम एक कब्जे के बदले दूसरा कब्जा स्वीकार नहीं कर सकते हैं। हमास ने फिलिस्तीनी एकता का आह्वान करते हुए अरब देशों से आग्रह किया कि वे ट्रंप के दबाव में ना आते हुए विस्थापन को अस्वीकार करने वाले अपने रुख पर दृढ़ रहें। हमास ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों से भी ट्रंप के प्रस्ताव का विरोध करने का आह्वान किया है।
ट्रंप ने कही है गाजा को खाली करने की बात – अमेरिकी रष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा के निवासियों को दूसरी जगह बसाने की अपनी योजना का खुलासा किया है। ट्रंप का कहना है कि इसका मकसद गाजा क्षेत्र का पुनर्निर्माण करना है। ट्रंप ने गुरुवार को ये भी कहा कि अगर इजरायल गाजा पट्टी को अमेरिका को सौंप देता है, तो वहां किसी भी अमेरिकी सैनिक की आवश्यकता नहीं होगी।
Home / News / ये बहुत खतरनाक… हमास ने ट्रंप के ‘गाजा प्लान’ को किया खारिज, अरब देशों से इमरजेंसी समिट बुलाने की मांग
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website