
अमिताभ बच्चन एक बार फिर से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के कारण खबरों में छाए हुए हैं। इन दिनों शो में बच्चे बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं। शो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बिग बी ने तो दिल जीता ही है। लेकिन लोग हॉटसीट पर बैठी बच्ची की हिम्मत की दाद दे रहे हैं। वह उनकी तारीफ कर रहे हैं क्योंकि वहां कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई देखकर हैरान रह गया।
अमिताभ बच्चन के ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ के जूनियर सेगमेंट में एक बच्ची हॉटसीट पर बैठकर अपने जूते के फीते को बांध रही थी। तभी अमिताभ अपनी सीट से उठकर उसके पास पहुंचे और पूछे, ‘खुल गया?’ तो उसने हामी भरी और जैसे-तैसे बांधकर बोली कि हो गया। बाद में अमिताभ बच्चन ने कहा कि आप बांध लेंगी कि किसी को बुलाएं बांधने के लिए या वह खुद बांधें?
अमिताभ बच्चन ने बांधे बच्ची के जूते के फीते – इस पर लड़की बोली, ‘चलेगा।’ अमिताभ ने पूछा, ‘क्या? हम बांधे?’ इसके बाद बच्ची ने अपने बांधे हुए फीते खोल दिए। तो बिग बी ने डांटते हुए कहा, ‘अरे बंधा था तो काहे खोल रही हैं फिर से?’ बच्ची ने उनकी तरफ इशारा किया तो अमिताभ ने कहा ‘अच्छ हम बांधेंगे।’ फिर वह झुके और उसके जूते के फीते बांधने लगे। वहीं बैठी ऑडियंस देख हैरान रह गई और फिर तालियां बजाने लगी।
अमिताभ ने कसकर बांधे फीते तो बच्ची ने कही ये बात – हालांकि बच्ची के जूते के फीते में दो गांठ लगा देखकर अमिताभ ने कहा कि इसमें पहले से ही गड़बड़ है। लेकिन फिर भी उन्होंने बांधा जिससे वह चलने पर उसमें फंसकर गिर न जाए। साथ ही कसकर बांधा जिससे वह खुले न। इस पर बच्ची ने उन्हें देखते हुए कहा, ‘अब ये लेस कभी नहीं छूटेगी।’ होस्ट बोले, ‘नहीं नहीं, उसमें गलत बांधा हुआ है आपने। पहले उसमें एक गांठ आई हुई है। हमने तो ऊपर-ऊपर से ऐसे ही बांध दिया है।’ इस पर बच्ची बोली, ‘चलेगा सर। कोई दिक्कत नहीं।’ फिर मजाक में होस्ट बोले, ‘अब इसको पहनकर तो चलेगा ही। और कहां चलेगा।’ ये सुन सब हंस पड़ते हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / अमिताभ बच्चन ने हॉटसीट पर बैठी बच्ची के जूते के फीते बांधे को हैरान रह गई जनता, लोग बोले- सलाम है सर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website