
पीएम मोदी के साथ वॉइट हाउस में मुलाकात के बाद ट्रंप ने घोषणा की कि उनका प्रशासन अमेरिकी स्टील्थ फाइटर को भारत को बेचने के लिए तैयार है। इससे भारत अत्याधुनिक स्टील्थ विमानों वाले देशों के एलीट क्लब में शामिल हो जाएगा। पांचवीं पीढ़ी का यह लड़ाकू दुनिया का सबसे ताकतवर फाइटर जेट माना जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को अपना अत्याधुनिक लड़ाकू विमान F-35 देने की पेशकश की है। पीएम मोदी के साथ वॉइट हाउस में मुलाकात के बाद ट्रंप ने घोषणा की कि उनका प्रशासन अमेरिकी स्टील्थ फाइटर को भारत को बेचने के लिए तैयार है। इससे भारत अत्याधुनिक स्टील्थ विमानों वाले देशों के एलीट क्लब में शामिल हो जाएगा। पीएम मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा, इस साल से हम भारत को कई अरब डॉलर की सैन्य बिक्री बढ़ाएंगे। हम भारत को F-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान मुहैया कराने का रास्ता भी साफ कर रहे हैं।
भारत के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि – यह एडवांस लड़ाकू विमान भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसने पिछले कई वर्षों में अमेरिका के साथ अपने रक्षा संबंधों को मजबूत किया है। अमेरिका ने भारत को रीपर ड्रोन जैसे महत्वपूर्ण प्रणाली उपलब्ध कराई है, लेकिन F-35 इसमें शामिल नहीं था। भारत के रूसी निर्मित हथियार प्रणालियों के भारी उपयोग के कारण अमेरिका इस विमान को भारत को देने से पीछे हटता रहा है।
गुरुवार 13 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉइट हाउस में पीएम मोदी का स्वागत किया। पहले भारतीय टैरिफ के बारे में शिकायत करने वाले ट्रंप ने पीएम के साथ मुलाकात में सहमति जताई कि दोनों देश एक व्यापार समझौते पर मिलकर काम करेंगे। पीएम मोदी ने कहा, भारत की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम तेल और गैस के व्यापार पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई की पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौता बहुत जल्द होगा।
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी – एफ-35 के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने मुंबई हमलों के गुनहगार तहव्वुर हुसैन राणा के भारत प्रत्यर्पण पर भी बड़ी घोषणा की। ट्रंप ने कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्रशासन ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओं में से एक (तहव्वुर राणा) और दुनिया के सबसे बुरे लोगों में से एक के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है, ताकि उसे भारत में न्याय का सामना करना पड़े। वह न्याय का सामना करने के लिए भारत वापस जा रहा है।’
Home / News / भारत को F-35 स्टील्थ फाइटर बेचेगा अमेरिका… पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ट्रंप का बड़ा ऐलान, मुंबई हमले के गुनहगार तहव्वुर राणा को भी सौंपेगा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website