
साउथ कोरियन एक्ट्रेस किम से-रॉन की मौत हो गई है। 24 साल की एक्ट्रेस का शव उनके घर पर मिला। अभी तक मौत की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि किसी गड़बड़ी का संकेत नहीं मिलता है।
‘ब्लडहाउंड्स’ और ‘द मैन फ्रॉम नोव्हेयर’ में अपने किरदार के लिए फेमस साउथ कोरियन एक्ट्रेस किम से-रॉन की मौत हो गई है। 24 साल की एक्ट्रेस 16 फरवरी, रविवार को सियोल के सेओंगसु-डोंग में अपने घर पर मृत पाई गईं। अभी मौत की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, Kim Sae-ron का एक दोस्त उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा था। जब साउथ कोरियन एक्ट्रेस का रिस्पॉन्स नहीं मिला तो परेशान दोस्त ने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। दोपहर में एक्ट्रेस की मौत का पता चला। उनके निधन से फैंस सदमे में हैं। इंडस्ट्री को भी झटका लगा है।
मौत की वजह का नहीं हुआ खुलासा – कोरियाई मीडिया को एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमें अभी तक किसी भी तरह की गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन हम मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं।’
जनवरी में किया था आखिरी इंस्टा पोस्ट – एक्ट्रेस ने आखिरी बार जनवरी महीने में इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने अपनी फोटो शेयर की थी।
2009 में किया था डेब्यू – किम से-रॉन ने 2009 में ‘ए ब्रैंड न्यू लाइफ’ से डेब्यू करके पॉपुलैरिटी हासिल की थी। उन्होंने ‘द मैन फ्रॉम नोव्हेयर’ (2010) में दमदार एक्टिंग की। उन्होंने ‘द नेबर्स’ (2012), ‘हाय! स्कूल-लव ऑन’ (2014), ‘सीक्रेट हीलर’ (2016) और हाल ही में नेटफ्लिक्स के ‘ब्लडहाउंड्स’ (2023) जैसे प्रोजेक्ट में काम किया था।
Home / Entertainment / एक्ट्रेस Kim Sae-ron की 24 की उम्र में मौत, घर पर पड़ी मिली लाश, आखिरी बार जनवरी में किया था इंस्टाग्राम पोस्ट
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website