
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कहा कि शेख हसीना को भारत से वापस लाना उसकी प्राथमिकता है। हसीना ने भारत से लौटने और मारे गए पुलिसकर्मियों का बदला लेने की कसम खाई है। हसीना ने आरोप लगाया कि मुहम्मद यूनुस ने सत्ता में आने के लिए आतंकवादियों का समर्थन किया।
बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने कहा है कि शेख हसीना भारत से वापस लाना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। यूनुस सरकार ने कहा है कि हसीना को वापस ढाका जरूर लाया जाएगा और कानूनी तौर पर उनकी किस्मत का फैसला होगा। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का ये आक्रामक रुख शेख हसीन की ओर से मोहम्मद यूनुस पर आतंक और अराजकता को बढ़ावा देने के आरोप लगाने के बाद दिखा है। हसीना ने सोमवार को यूनुस सरकार पर हमला बोला था, इसके बाद ढाका से प्रतिक्रिया आई है।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने कहा, ‘हम हसीना का प्रत्यर्पण कराने के अपने प्रयास जारी रखेंगे ताकि उन पर मुकदमा चलाया जा सके। यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिस पर हम मजबूती से आगे बढ़ेंगे। बांग्लादेश के लोग तय करेंगे कि अवामी लीग देश के राजनीतिक परिदृश्य में बनी रहे या नहीं लेकिन जो लोग हत्या जैसे अपराधों में शामिल हैं, उन्हें कानून का सामना करना पड़ेगा।’ आलम ने कहा कि OHCHR की रिपोर्ट में भी हसीना सरकार में मानवता के खिलाफ अपराध सामने आया है, ऐसे में उनको कानूनी शिंकजे में लाया जाना जरूरी है।’
हसीना ने बोला था यूनुस पर हमला – बांग्लादेश की लंबे समय तक पीएम रहीं शेख हसीना को बीते साल सत्ता से बेदखल कर दिया गया था। ढाका में विरोध प्रदर्शन और हिंसा के बीच वह 5 अगस्त, 2024 को भारत आ गई थी। इसके बाद से वह भारत में ही रह रही हैं। हसीना पर बांग्लादेश में कई गंभीर मामलों में केस दर्ज हुए हैं। इनमें मानवता के खिलाफ अपराध, सामूहिक हत्याएं और जबरन गुमशुदगी शामिल हैं।
शेख हसीना ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए एक संदेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस पर आतंकियों को बढ़ावा देने और अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है। हसीना ने दावा किया कि उनकी जान भी जा सकती थी। उन्होंने कहा कि अल्लाह ने मुझे कुछ अच्छा करने के लिए बचा लिया। हसीना ने कहा, ‘पिछले साल के विरोध प्रदर्शनों में हत्याएं मुझे सत्ता से बाहर करने की साजिश का हिस्सा थीं। मैं वापस आऊंगी और पुलिसकर्मियों की मौत का बदला लूंगी।’
भारत ने नहीं दिया है बांग्लादेश का जवाब – बांग्लादेश के विदेश कार्यालय ने हसीना को वापस भेजने का अनुरोध करते हुए एक राजनयिक नोट भेजा है। नई दिल्ली ने इसकी पुष्टि की है लेकिन कोई जवाब नहीं दिया है। बांग्लादेश का कहना है कि हसीना पर मुकदमा चलाया जाना है, ऐसे में भारत उनको वापस ढाका भेज दे। हसीना की पार्टी अवामी लीग के बहुत से नेता पहले ही बांग्लादेश में गिरफ्तापर हो चुके हैं। वहीं शेख हसीना का मुद्दा दोनों देशों में तनातनी की वजह भी बन रहा है।
Home / News / मोहम्मद यूनुस और शेख हसीना में बढ़ी रार, पूर्व पीएम के आतंक के आरोपों पर भड़की बांग्लादेश सरकार का बड़ा ऐलान
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website