
सलमान खान ने भांजे अयान का गाना लॉन्च करते हुए नेपोटिज्म पर ऐसी बात बोली कि सब हंस पड़े। सलमान ने कहा कि अब वो दूसरों के बच्चों को सपोर्ट करते हैं। यह तक कह दिया कि वो अपनी सारी संपत्ति और बिजनेस भी दूसरों के बच्चों को दे देंगे।
सलमान खान ने हाल ही दुबई में नजर आए, जहां उन्होंने भांजे अयान अग्निहोत्री का गाना लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर ऐसा कमेंट किया कि सब हंस पड़े। सलमान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सलमान ने अयान का गाना ‘यूनिवर्सल लॉज़’ लॉन्च किया, और इस इवेंट में सलमान के अलावा पूरा खान परिवार और कुछ बॉलीवुड स्टार्स मौजूद थे। बॉबी देओल, सोनाक्षी सिन्हा और सुनील ग्रोवर समेत कई सितारे नजर आए।
लेकिन इस इवेंट से एक वीडियो चर्चा में आ गया, जिसमें सलमान नेपोटिज्म पर जोक क्रैक करते दिखे। वीडियो में दुबई ब्लिंग के डीजे ब्लिस सलमान और उनके परिवार के मजबूत बॉन्ड की तारीफ करते दिख रहे हैं। वो बताते हैं कि कैसे पूरा परिवार एक-दूसरे को सपोर्ट करता है और साथ खड़ा रहता है।
सलमान ने नेपोटिज्म पर कही यह बात, सुनकर हंसे सब – इसी पर सलमान तुरंत बोलते हैं- यही तो नेपोटिज्म होता है। एक-दूसरे, परिवार और दोस्तों के लिए प्यार और सपोर्ट अब मौजूद नहीं है। इसे नेपोटिज्म कहते हैं। हम दूसरे लोगों के बच्चों के लिए काम करते हैं, हम दूसरे लोगों के बच्चों से प्यार करते हैं। हम अपनी सारी संपत्ति और बिजनस दूसरे लोगों के बच्चों को दे देंगे।’ यह सुनकर सलमान के साथ सभी लोग हंसने लगते हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / यही नेपोटिज्म है… सलमान खान ने भांजे अयान का गाना लॉन्च कर कसा तंज- सारी संपत्ति दूसरों के बच्चों को दे देंगे
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website