Sunday , August 3 2025 1:26 AM
Home / Entertainment / Secret Wars और Doomsday में होंगे X-Men और Deadpool? रूसो ब्रदर्स ने कही ऐसी बात कि उछल पड़ेंगे फैंस

Secret Wars और Doomsday में होंगे X-Men और Deadpool? रूसो ब्रदर्स ने कही ऐसी बात कि उछल पड़ेंगे फैंस


मार्वल के फैंस को ‘एवेंजर्स: डूम्‍सडे’ और ‘एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स’ का बेसब्री से इंतजार है। इन दोनों ही फिल्‍मों की शूटिंग लंदन में लगातार चल रही है। इस बीच रूसो ब्रदर्स ने एक इंटरव्‍यू में इन फिल्‍मों में एक्‍स-मैन और डेडपूल की एंट्री को लेकर भी जवाब दिया है।
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की हालिया रिलीज ‘कैप्‍टन अमेरिका: ब्रेव न्‍यू वर्ल्‍ड’ बॉक्‍स ऑफिस पर वो धमाल नहीं मचा पाई, जिसकी उम्‍मीद थी। यह फिल्‍म 14 फरवरी को रिलीज हुई। एंथनी मैकी पहली बार बड़े पर्दे पर कैप्‍टन अमेरिका के रूप में दिखे। पर मार्वल के फैंस ने एंथनी को वो प्‍यार नहीं दिया, जो क्रिस इवांस को मिलता रहा है। 2019 में Avengers: Endgame के बाद से ही MCU के हाथ कोई बंपर हिट नहीं लगी है। ‘थॉर: लव एंड थंडर’ और ‘डेडपूल एंड वुल्‍वरीन’ को छोड़ दें तो बाकी की फिल्‍में ठीक-ठाक ही रही हैं। हर किसी की नजर Avengers: Secret Wars और Avengers: Doomsday पर है, जिसमें सभी के दुलारे रॉबर्ट डाउनी जूनियर भी विलेन बनकर वापसी कर रहे हैं। इस बीच रूसो ब्रदर्स ने इन फिल्‍मों को लेकर नया अपडेट दिया है।
‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ और ‘एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स’ MCU के फेज-6 की फिल्‍में हैं। इस साल ‘द फैंटेस्‍ट‍िक फोर: फर्स्‍ट स्‍टेप्‍स’ से नए फेज की शुरुआत होगी। मार्वल की रिलीज कैलेंडर के हिसाब से ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ 1 मई, 2026 को रिलीज होने वाली है, जबकि ‘सीक्रेट वॉर्स’ के 7 मई, 2027 को बड़े पर्दे पर आने की उम्मीद है।
‘इस बार कहानी होगी बड़ी चैलेंजिंग’ – फिल्‍म डायरेक्‍टर एंथनी और जो रूसो ने बताया है कि दोनों ही अपकमिंग फिल्‍मों ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ और ‘एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स’ की शूटिंग लंदन में लगातार चल रही है। Joe Russo ने न्‍यूज पोर्टल ‘डेडलाइन’ को बताया कि उन्होंने इन फिल्‍मों की कहानी और स्‍क्रीनप्‍ले में कुछ ऐसे बदलाव किए हैं, जिन्‍हें असल में शूट करना चुनौतीपूर्ण है।
लंदन में बैक-टू-बैक हो रही है शूटिंग – जो रूसो ने कहा, ‘यह सब लंदन में हो रहा है। हम काफी हद तक बैक-टू-बैक शूट कर रहे हैं। हमें फिर से बहुत सारा काम करना पड़ रहा है, लेकिन हम इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं। हमें कहानी में कुछ ऐसा मिला है या यह कहें कि हमने अपने तरीके में कुछ ऐसा जोड़ा है, जो दर्शकों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। हमें इसे एग्‍जीक्‍यूट करने में चैलेंज मिल रहा है। यह हमारे लिए भी बहुत रोमांचक है।’
क्‍या Avengers में होंगे X-Men या Deadpool? – जब उनसे पूछा गया कि क्या इन फिल्मों में X-Men या Deadpool यूनिवर्स के भी किरदार होंगे, तो रूसो ने कहा, ‘कौन जानता है? मुझे नहीं पता। मुझे नहीं पता कि हम किसे देखेंगे। मुझे अभी सच में नहीं पता। मार्वल की टोली में से कोई भी इन फ‍िल्मों में दिखाई दे सकता है।’
रूसो ब्रदर्स ने अब तक MCU की 4 फिल्‍में की हैं डायरेक्‍ट – जानकारी के लिए बता दें कि रूसो ब्रदर्स ने इससे पहले मार्वल की 4 फिल्‍मों का डायरेक्‍शन किया है। ये चारों ही फिल्‍में ‘कैप्टन अमेरिका: द विंटर सोल्जर’ (2014), ‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर’ (2016), ‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ (2018), और ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ (2019) बॉक्‍स ऑफिस पर बंपर ब्‍लॉकबस्‍टर रही हैं।