Sunday , August 3 2025 1:06 AM
Home / Entertainment / प्रियंका चोपड़ा की मां मधु का खुलासा- उसने सिर्फ एक ही आदमी के साथ सारे संबंध तोड़े, वो इसका हकदार था

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु का खुलासा- उसने सिर्फ एक ही आदमी के साथ सारे संबंध तोड़े, वो इसका हकदार था


मधु चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बेटी प्रियंका चोपड़ा की डेटिंग लाइफ के बारे में बात की। मधु ने बताया कि प्रियंका ने लाइफ में सिर्फ एक ही आदमी से सारे रिश्ते तोड़े, और वो हकदार था। हालांकि, मधु ने उस शख्स का नाम नहीं बताया, पर यह जरूर रिवील किया कि एक्ट्रेस ने जितने भी लड़कों को डेट किया, वह उन्हें अप्रूव नहीं करती थीं।
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा उनकी सबसे अच्छी दोस्त भी हैं। वह बेटी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बामें सबकुछ जानती हैं। उन्होंने हाल ही दिए इंटरव्यू में प्रियंका के बारे में कई बातें बताईं। उन्होंने बेटी की डेटिंग लाइफ के बारे में कई खुलासे किए। मधु चोपड़ा ने बताया कि प्रियंका किसी भी तरह की नेगेटिविटी को अपनी लाइफ में नहीं आने देतीं, और इस मामले में वह काफी हद तक अपने पिता जैसी हैं। मधु ने फिर बताया कि प्रियंका ने अपनी जिंदगी में सिर्फ एक ही इंसान से सारे रिश्ते-नाते तोड़े हैं, और वो यह डिजर्व करता था।
मधु चोपड़ा ने ‘लहरें रेट्रो’ से बातचीत में प्रियंका की डेटिंग लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा कि वह जिन भी लड़कों के साथ डेट पर जाती थीं, वो उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं थे। वह उन्हें अप्रूव नहीं करती थीं। मधु के मुताबिक, प्रियंका उनसे ज्यादा पापा के साथ अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करती थीं। इसलिए जब प्रियंका ने अपने हार्ट ब्रेक के बारे में बात की, तो मधु चोपड़ा समझ नहीं पाईं कि वह किसकी बात कर रही हैं।
प्रियंका चोपड़ा बरेली में पहनने लगी थीं सलवार सूट, पापा ने घर को लोहे की सलाखों से दिया ढक, मां मधु ने बताई वजह
जवान बेटी है, हम शॉर्ट्स में… सुनीता ने बताई गोविंदा से अलग रहने की असल वजह, बोलीं-कोई माई का लाल हो सामने आए
मां मधु ने बताया प्रियंका चोपड़ा कैसे हैंडल करती हैं नेगेटिविटी – मधु चोपड़ा से जब पूछा गया कि प्रियंका को यह काबलियत कहां से मिली कि वह नेगेटिव चीजों को आसानी से पॉजिटिव में बदल लेती हैं, तो वह बोलीं, ‘उन्हें यह अपने पिता से मिला। वह कभी भी नेगेटिविटी को स्वीकार नहीं करते थे, और उससे बाहर निकलने के लिए म्यूजिक का सहारा लेते थे। प्रियंका भी अपने कमरे में चली जाती हैं, वहां कुछ करती हैं और एकदम बदले अवतार में बाहर निकलती हैं। दुनिया में बहुत सारे लोग हैं, जो आपको नापसंद करेंगे। आपको उनसे दूर रहने की जरूरत है।’