
सीरिया में हिंसा में 1,000 लोग मारे गए हैं। सीरिया की अंतरिम सरकार ने बशर अल असद समर्थकों पर हमले किए हैं। सरकार ने देश के तटीय इलाके लतकिया और टार्टस में बड़ी संख्या में सैनिकों को तैनात किया है। इन्हें असद समर्थकों से लड़ने के लिए भेजा गया है।
सीरिया में हो रहे भीषण खून-खराबे में कम से कम एक हजार मौतें हो चुकी हैं। सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा (अबू मोहम्मद अल जुलानी) सरकार के HTS सुरक्षाबलों ने अलावियों पर भारी हिंसा की है। दो दिन के अंदर ही सीरिया में हजारों लोग मारे गए हैं। इनमें से ज्यादातर पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद के समर्थक आम नागिरक हैं, जो अलावी समुदाय से आते हैं। इस समुदाय की महिलाओं के साथ भी हिंसा हुई है। महिलाओं को नग्न कर सड़कों पर घुमाए जाने जैसे घटनाओं का भी दावा किया गया है।
ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने कहा है कि सीरिया में शुक्रवार और शनिवार को अलावी समुदाय को निशाना बनाकर किए गए हमलों में करीब 745 आम लोग मारे गए हैं। इसके अलावा 125 सरकारी सुरक्षा बलों के लोग और 148 असद समर्थक भी मारे गए हैं। लताकिया शहर के आसपास बिजली और पानी की सप्लाई भी बंद कर दी गई है। यहां बड़ी तादाद में अलावी समुदाय के लोग रहते हैं।
‘सड़क पर खड़ा करके गोली मारी’ – सीरिया में हिंसा का यह दौर बीते हफ्ते गुरुवार को शुरू हुआ, जब असद समर्थक लड़ाकों ने लताकिया क्षेत्र में सीरियाई सुरक्षा बलों पर हमला किया। यह इलाका असद समर्थक अल्पसंख्यक अलावियों का यह गढ़ है। इसके बाद सरकार के सुरक्षाबलों ने अलावियों को मारना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अलावी महिलाओ को ढूंढ़कर नग्न परेड कराई गई और फिर गोली मार दी गई। यहां तक कि एक अलावी लड़के को राइफल थमाकर अपने ही परिवार को गोली मारने पर मजबूर किया गया।
बानियास शहर के एक निवासी ने स्काई न्यूज को बताया, ‘सुरक्षाबल लोगों को जबरन सड़कों पर लाए और गोली मारना शुरू कर दिया। उन्होंने किसी को भी नहीं छोड़ा। अली शेहा नाम के स्थानीय शख्स ने बताया कि बानियास में उनके कम से कम 20 पड़ोसी और सहकर्मी मारे गए हैं। कुछ लोग तो खरीदारी कर रहे थे, जब उन पर गोलियां बरसाई गईं। घरों में घुसकर लोगों को मारा गया है। ऐसे में बड़ी तादाद में लोग घरों को खाली कर भाग गए हैं।
सामूहिक कब्रों में दफ्न – ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्दुर्रहमान ने कहा कि हिंसा की घटनाओं में शनिवार के बाद कमी गई है लेकिन तब तक सैकड़ों निर्दोष नागरिकों की जान जा चुकी थी। अलावी इलाकों में हालात इतने खराब हैं कि लोगों को सामूहिक कब्रों में दफनाया गया है। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि तटीय क्षेत्र की सड़कें बंद कर दी गई हैं। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के कहा है कि सरकारी बलों ने असद समर्थकों के अधिकांश इलाकों पर नियंत्रण कर लिया है।
नई सरकार ने सुरक्षा बलों पर हमलों के लिए असद के वफादारों को दोषी ठहराया है। असद को बीते साल दिसंबर में अल जुलानी के नेतृत्व में HTS ने सत्ता से बेदखल कर दिया था। वह फिलहाल रूस में शरण लिए हुए हैं। जुलानी सीरियाई सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। सीरिया में 2011 से गृहयुद्ध चल रहा है। इस सड़ाई में पांच लाख से ज्यादा लोग मारे गए हैं और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं।
Home / News / सड़क पर खड़ा कर मारी गोली, महिलाओं की नग्न परेड… असद समर्थक इलाकों में सीरिया सरकार का खूनी तांडव, 1000 मौतें
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website