Tuesday , October 14 2025 11:18 PM
Home / Entertainment / Bollywood / गौरव खन्ना बने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के विनर! खबर फैलते ही गुस्से से फटे तेजस्वी प्रकाश के फैंस, बोले- गलत है

गौरव खन्ना बने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के विनर! खबर फैलते ही गुस्से से फटे तेजस्वी प्रकाश के फैंस, बोले- गलत है


‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का पहला सीजन अपने विनर को ढूंढ़ रहा है, जिसमें अंतिम पांच फाइनलिस्ट का चयन हो चुका है। इंडिया फोरम की ताजा खबरों के अनुसार गौरव खन्ना ने इस शो को जीता है, जबकि कई दर्शक तेजस्वी प्रकाश की जीत की उम्मीद कर रहे थे।
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। शो को जल्द ही अपना विनर मिलने वाला है। सेलेब्स अब जजों को इंप्रेस करने और कॉम्पटिशन जीतने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का यह पहला सीजन है और दर्शक अपने पसंदीदा स्टार्स को किचन में देखकर खूब मजे लेते हैं। शो की टीआरपी कम है लेकिन बड़ी संख्या में लोग इसके फुटेज ऑनलाइन शेयर करते हैं। वे कंटेस्टेंट्स और उनकी कुकिंग के बारे में अपने व्यूज शेयर करते हैं।
मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान इस शो को होस्ट करती हैं। शो के जज शेफ रणवीर बराड़ और विकास खन्ना हैं। कंटेस्टेंट्स में तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, दीपिका कक्कड़, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, राजीव अदातिया, कबिता सिंह, फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू, अभिजीत सावंत, आयशा जुल्का और चंदन प्रभाकर शामिल हैं।
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का विनर कौन! – अभिजीत, चंदन, आयशा और हाल ही में कबिता को शो से बाहर कर दिया गया। दीपिका ने भी घोषणा की है कि वह हाथ की चोट के कारण शो छोड़ रही हैं। कई बीटीएस वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिसमें तेजस्वी, गौरव, निक्की, फैजू और राजीव को शो के टॉप पांच फाइनलिस्ट के रूप में दिखाया गया है। ग्रैंड फिनाले शूट हुआ और हमने इन फाइनलिस्टों को गोल्डन एप्रन पहने देखा।