
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन मंगलवार को यूक्रेन युद्ध पर बात करेंगे। दोनों की बातचीत फोन कॉल पर होगी। इस दौरान यूक्रेन युद्ध के अलावा यूक्रेनी जमीन पर रूस के कब्जे पर भी बातचीत की जाएगी। ट्रंप ने उम्मीद जताई कि इस वार्ता से यूक्रेन में शांति आएगी।
वाशिंगटन: यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के प्रयासों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे। यह कदम संघर्ष में एक संभावित महत्वपूर्ण बिंदु हो सकता है। इसके अलावा यह ट्रंप के लिए अमेरिकी विदेश नीति का पुनर्निर्धारण करने का एक अवसर भी हो सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार शाम को ‘एयरफोर्स वन’ (अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला विमान) में सवार होकर फ्लोरिडा से वाशिंगटन जाते समय पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी दी।
युद्ध विराम पर फैसले की संभावना – ट्रंप ने कहा, ”हम देखेंगे कि क्या हमारे पास मंगलवार तक घोषणा करने के लिए कुछ है। मैं राष्ट्रपति पुतिन से मंगलवार को बात करूंगा।” उन्होंने कहा, ”सप्ताहांत में बहुत काम किया गया है। हम देखना चाहते हैं कि क्या हम इस युद्ध को समाप्त कर सकते हैं।”
क्रेमलिन ने भी जारी किया बयान – क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने दोनों नेताओं के मंगलवार को बात करने की योजना की सोमवार सुबह पुष्टि की, लेकिन विस्तृत जानकारी देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि ”हम घटनाओं के पहले कुछ नहीं कहते हैं” और ”दोनों राष्ट्रपतियों के बीच बातचीत की विषय-वस्तु किसी पूर्व चर्चा का विषय नहीं होती है।”
ट्रंप-पुतिन वार्ता से पहले यूरोप परेशान – यूरोपीय सहयोगी, पुतिन के प्रति ट्रंप के आकर्षण तथा यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के प्रति उनके सख्त रुख से चिंतित हैं, जिन्हें करीब दो सप्ताह पहले तब तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा था, जब वह ‘ओवल ऑफिस’ (अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय) आये थे। रूस ने करीब तीन साल पहले यूक्रेन पर हमला किया था।
यूक्रेनी जमीन और बिजली संयंत्रों पर होगी बात – ट्रंप ने कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए भूमि और बिजली संयंत्र बातचीत का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, ”हम जमीन के बारे में बात करेंगे। हम बिजली संयंत्रों के बारे में बात करेंगे।” ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए हाल में मॉस्को का दौरा किया था।
Home / News / यूक्रेन युद्ध के बारे में मंगलवार को बात करेंगे पुतिन और ट्रंप, जानें किस बड़ी घोषणा की है संभावना
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website