
अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके सहयोगी एलन मस्क के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की योजना है। यह प्रदर्शन अमेरिका के सभी राज्यों की राजधानियों सहित प्रमुख स्थानों पर आय़ोजित किए जाएंगे। इन प्रदर्शनों में नागरिक अधिकार संगठनों, श्रमिक संघों, एलजीबीटीक्यू प्लस, अधिवक्ताओं, पूर्व सैन्यकर्मियों और चुनाव कार्यकर्ताओं सहित 150 से अधिक समूह शामिल होंगे।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कारोबारी एलन मस्क के विरोधियों ने सरकारी नौकरियों से छंटनी, अर्थव्यवस्था, मानवाधिकार और अन्य मुद्दों पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ शनिवार को पूरे देश में रैली करने की योजना बनाई है। नागरिक अधिकार संगठनों, श्रमिक संघों, एलजीबीटीक्यू प्लस, अधिवक्ताओं, पूर्व सैन्यकर्मियों और चुनाव कार्यकर्ताओं सहित 150 से अधिक समूहों द्वारा 1,200 से अधिक प्रदर्शनों की योजना बनाई गई है।
ट्रंप की आलोचना क्यों कर रहे लोग – वाशिंगटन में नेशनल मॉल, सभी 50 राज्यों की राजधानियों और अन्य स्थानों पर प्रदर्शन की योजना बनाई गई है। प्रदर्शनकारी हजारों संघीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने, सामाजिक सुरक्षा प्रशासन के क्षेत्रीय कार्यालयों, विभिन्न एजेंसियों को बंद करने, प्रवासियों को निर्वासित करने, ट्रांसजेंडर लोगों के लिए सुरक्षा व्यवस्था घटाने तथा स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए संघीय वित्त पोषण में कटौती करने के ट्रंप प्रशासन के कदमों की आलोचना कर रहे हैं।
मस्क पर क्यों भड़के अमेरिकी – टेस्ला, स्पेसएक्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के मालिक मस्क ने नव गठित सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख के रूप में सरकारी कर्मचारियों की संख्या को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मस्क का कहना है कि वह करदाताओं के अरबों डॉलर बचा रहे हैं।
व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान – प्रदर्शनों के बारे में पूछे जाने पर, राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने एक बयान में कहा कि ”राष्ट्रपति ट्रंप का रुख स्पष्ट है: वह हमेशा पात्र लाभार्थियों के लिए सामाजिक सुरक्षा, ‘मेडिकेयर’ और ‘मेडिकेड’ कार्यक्रम चलाएंगे। वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं का रुख अवैध विदेशियों को सामाजिक सुरक्षा, ‘मेडिकेड’ और ‘मेडिकेयर’ योजनाओं का लाभ देना है।” आयोजकों को उम्मीद है कि शनिवार का प्रदर्शन जनवरी में ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद सबसे बड़ा होगा।
Home / News / डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, पूरे अमेरिका में विरोध प्रदर्शन की तैयारी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website