दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसे देख फैंस खुशी से झूम उठे। इसमें हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों पंजाबी धुन पर डांस भी करते हैं। ये वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के एक लेटेस्ट वीडियो ने सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी है, जिसमें वो हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ के साथ भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया है। विल को दिलजीत के गाने ‘केस’ सॉन्ग पर झूमते हुए देखा जा सकता है।
इस वीडियो की शुरुआत में Will Smith के हाथ में फोन है, जिसमें फोटो में Diljit Dosanjh दिख रहे हैं। इसके बाद दिलजीत को विल के बगल में खड़े होकर मुस्कुराते हुए देखा गया। फिर दोनों भांगड़ा की धुनों पर थिरकने लगे। वीडियो खत्म होने पर वे गले भी मिले और हंसे भी।
दिलजीत ने कही ये बात – एक्टर विल स्मिथ के साथ इस वीडियो को शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ ने लिखा, ‘पंजाबी आ गए ओए। लीविंग लेजेंड विल स्मिथ 🇮🇳 X 🇺🇸 के साथ। किंग विल स्मिथ को भांगड़ा करते और पंजाबी ढोल को एंजॉय करते हुए देखना इंस्पायरिंग है।’
फैंस को नहीं थी इसकी उम्मीद – इन्हें साथ में देखकर फैंस तो क्या सेलेब्स भी झूम उठे हैं। रकुल प्रीत सिंह ने कॉमेंट सेक्शन में फायर वाला इमोजी बनाया है। महक चहल ने भी दिल वाला इमोजी बनाया है। एक फैन ने लिखा, ‘नेक्स्ट लेवल कॉलैबोरेशन।’ एक और फैन लिखते हैं, ‘ओ भाई, इसकी उम्मीद नहीं थी।’
एक महीने पहले विल ने किया था कॉमेंट – करीब एक महीने पहले दिलजीत की पोस्ट पर विल स्मिथ ने कॉमेंट किया था। फरवरी में दिलजीत ने अपने गाने ‘टेंशन’ का क्लिप सोशल मीडयिा पर शेयर किया था। इस पर रिएक्ट करते हुए विल ने लिखा था- ‘फायर।’ फिर दिलजीत ने उन्हें टैग करते हुए जवाब में लिखा था- बिग ब्रदर। अगस्त 2024 में फैंस ने देखा कि विल ने दिलजीत को इंस्टाग्राम पर फॉलो करन शुरू कर दिया।
दिलजीत ने देश में किए थे कॉन्सर्ट – वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत ने 2024 में अपना ‘दिल-लुमिनाती’ इंडिया टूर पूरा किया। उन्होंने दिल्ली, मुंबई और कोलकाता, गुवाहाटी और बेंगलुरु समेत कई शहरों में परफॉर्म किया। इसके बाद दिलजीत ने अपना नया गाना ‘टेंशन मित्रा नू है नी’ रिलीज किया।
Home / Entertainment / ओ भाई, इसकी उम्मीद नहीं थी… दिलजीत दोसांझ और विल स्मिथ ने किया भांगड़ा, पंजाबी गाने पर थिरके, फैंस हुए क्रेजी