Saturday , April 19 2025 10:52 PM
Home / Sports / आईपीएल 2025 प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने अंक जरूरी? इन 3 टीमों का सफर जल्दी हो सकता है खत्म

आईपीएल 2025 प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने अंक जरूरी? इन 3 टीमों का सफर जल्दी हो सकता है खत्म


आईपीएल 2025 में 23 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर गुजरात टाइटंस है। टॉप-4 में उसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स, बेंगलुरु और पंजाब किंग्स हैं। हालांकि, प्लेऑफ की रेस में हैदराबाद, मुंबई और चेन्नई पिड़ती दिख रही हैं।
आईपीएल 2025 में अब तक 23 मैच खेले जा चुके हैं। इसके साथ ही साथ ही प्लेऑफ की गणित शुरू हो चुकी है। सभी 10 टीमों ने कम से कम 3 मैच खेल चुकी हैं, जबकि अधिकतम 5 मैच। आईपीएल पॉइंट्स टेबल 2025 सीजन में अजब-गजब तरीके से चल रहा है। 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स पिछले सीजन की रनरअप सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आखिरी 3 पायदान पर है। इन तीनों टीमों के नाम 4-4 हार है, जबकि पांच-पांच मैचों के बाद सिर्फ 2-2 अंक ही हैं। तीनों का नेट रन रेट माइनस में है।
आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं ये चार टीमें – 23 मैचों के बाद शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। उसके 5 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है। उसके 3 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक हैं, जबकि आरसीबी के 4 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक हैं। पंजाब किंग्स के भी 4 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक हैं। इन दोनों टीमों की रैंकिंग नेट रन रेट के आधार पर ऊपर-नीचे है। बता दें कि आईपीएल में हर टीम को लीग चरण में 14 मैच खेलने को मिलते हैं।
आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने अंकों की जरूरत? – अब सवाल है कि आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में कम से कम कितनी जीत, पॉइंट्स की जरूरत होती है। दरअसल, हर सीजन में अलग-अलग तरह से सिनेरियो काम करता है। हालांकि, माना जाता है कि 8 मैच जीतने वाली टीम 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। कई बार देखने को मिला है कि टीमों ने 14 अंकों के साथ भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। 12 अंकों के साथ भी टीम प्लेऑफ में पहुंची है, लेकिन यह काफी हद तक नेट रन रेट के आधार पर तय होता है।
केकआर ने 2021 में 14 अंकों के साथ किया था प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई – 2021 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 14 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए चौथे नंबर पर रहते हुए क्वालीफाई किया था। उस समय मुंबई इंडियंस के भी 14 अंक थे, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर केकेआर बेहतर थी। बता दें कि आईपीएल में हर जीत के बाद 2 अंक मिलते हैं, जबकि हार-जीत के अंतर से नेट रन रेट काउंट होता है। टाई मैच में टीमों में एक-एक अंक बंटता है।
आईपीएल पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहने का क्या फायदा? – यहां एक और रोचक बात यह है कि रैंकिंग में टॉप-2 में शामिल टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम दो मौके मिलते हैं। दरअसल, टॉप-2 टीमों के बीच क्वालीफायर-1 खेला जाता है। विनर टीम को सीधे फाइनल का टिकट मिलता है, जबकि हारने वाली टीम एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता के साथ क्वालीफायर-2 खेलती है। इस मैच की विनर फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनती है।