Tuesday , October 14 2025 11:31 PM
Home / Entertainment / Bollywood / 74 साल के सुपरस्टार ने शाहरुख, सलमान और प्रभास तक को कमाई में पछाड़ा, 210 करोड़ फीस और नेट वर्थ ₹5,000,000,000

74 साल के सुपरस्टार ने शाहरुख, सलमान और प्रभास तक को कमाई में पछाड़ा, 210 करोड़ फीस और नेट वर्थ ₹5,000,000,000


एक समय था जब इस एक्टर का करियर ढलान पर था, लेकिन ‘चंद्रमुखी’ और ‘एंथिरन’ जैसी फिल्मों से उन्होंने ज़बरदस्त वापसी की। ‘जेलर’ की सफलता ने उन्हें सबसे ज़्यादा फ़ीस लेने वाला भारतीय एक्टर बना दिया, जहां उन्होंने शाहरुख़ और सलमान जैसे सितारों को भी पीछे छोड़ दिया।
पुराने बीते दिन और 2000 के दशक की शुरुआत में ये तमिल सुपरस्टार मंदी के दौर से गुज़र रहे थे। कई लोगों का मानना था कि उनकी फ़िल्में एक के बाद एक फ्लॉप होने की वजह से उनका स्टारडम कम हो गया था। लेकिन 50 के दशक में ‘चंद्रमुखी’ और ‘एंथिरन’ की सफलता के साथ एक्टर को दूसरी बार मौका मिला। साल 2010 के दशक के अंत में फिर से सुपरस्टार की दूसरी बार वापसी हुई।
उनकी फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा दिया। बॉलीवुड की बड़ी फ़िल्मों से कॉम्पटिशन किया और उन्हें पीछे छोड़ दिया। इससे दिग्गज एक्टर को प्रीमियम चार्ज करने का मौक़ा मिला और समय के साथ अपनी फ़ीस के मामले में उन्होंने सुपरस्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया।
कौन है वो एक्टर? – साल 2023 में 72 साल की उम्र में रजनीकांत ने नेल्सन दिलीपकुमार की ‘जेलर’ में काम किया। यह फिल्म साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म साबित हुई, जिसने 600 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की। एक्टर ने इस फिल्म के लिए 110 करोड़ चार्ज किए थे, जिसमें शुरुआती फीस और राइट्स शामिल थे। लेकिन सफलता मिलने पर फिल्म के मेकर कलानिधि मारन ने उन्हें 100 करोड़ का बोनस दिया।
रजनीकांत ने शाहरुख, सलमान को छोड़ा पीछे – एक ही फिल्म से ₹210 करोड़ की इस कमाई ने रजनीकांत को शाहरुख खान, सलमान खान और प्रभास जैसे सितारों को पछाड़ते हुए भारत में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाला एक्टर बना दिया जिनमें से सभी बॉक्स ऑफिस फिल्मों की परफॉर्मेंस के आधार पर वो हर मूवी के लिए 150-200 करोड़ के बीच घर ले जाते हैं।
रजनीकांत की मोटी फीस – थलाइवा रजनीकांत ने पिछले दो सालों में अपनी फिल्मों के लिए बहुत ज़्यादा पैसे वसूले हैं। हालांकि तब से उनकी कोई भी फिल्म ‘जेलर’ जैसी कमाई नहीं कर पाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर लोकेश कनगराज की ‘कुली’ मुनाफे में आती है तो एक्टर को इसके लिए 270 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में किसी भी एक्टर के लिए सबसे ज़्यादा फीस में से एक है।
इन स्टार्स से पीछे हैं रजनीकांत – हालांकि, भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स की लिस्ट में रजनीकांत पीछे रह गए हैं। अब वह विजय (275 करोड़ रुपये) और अल्लू अर्जुन (पुष्पा 2 के लिए 300 करोड़ रुपये) से पीछे हैं। वहीं रनीकांत की नेट वर्थ की बात करें तो ये 500 करोड़ बताई गई है।