Sunday , December 21 2025 8:17 PM
Home / News / यूरोप में तीसरे विश्वयुद्ध की आशंका से पसरा खौफ, 72 घंटे तक जान बचाने वाली सर्वाइवल किट रखने की अपील, रूस करेगा हमला?

यूरोप में तीसरे विश्वयुद्ध की आशंका से पसरा खौफ, 72 घंटे तक जान बचाने वाली सर्वाइवल किट रखने की अपील, रूस करेगा हमला?


ब्रिटिश खुफिया एजेंसियों ने ब्रिटेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमले की आशंका जताई है। खुफिया रिपोर्टों के मुताबिक, रूसी जासूसी जहाजों ने उत्तरी सागर में ब्रिटेन की ऊर्जा पाइपलाइनों की स्कैनिंग कर ली है। अगर हमला होता है कि ब्रिटेन को होने वाली 40 प्रतिशत से ज्यादा गैस की सप्लाई तत्काल रूख जाएगी।
फ्रांस के बाद अब ब्रिटेन ने लोगों को 72 घंटे तक जिंदा रहने के लिए सर्वाइवल किट तैयार रखने को कहा है। ब्रिटेन सरकार की तरफ से बकायदा लोगों को इसको लेकर चेतावनी दी गई है। ब्रिटेन को डर है कि उसकी महत्वपूर्ण गैस पाइपलाइन पर हमला किया जा सकता है, जैसा 2022 में जर्मनी के नॉर्ड स्ट्रीम पाइपलाइन पर किया गया था। जिससे देश की स्थिति अचानक से खराब हो सकती है। दरअसल, ब्रिटेन को अपनी गैस का लगभग 40% हिस्सा नॉर्वे से मिलता है और इसे लैंगेलेड नामक एक विशाल 700 मील लंबी पाइपलाइन के जरिए आयात किया जाता है। यह विशालकाय पाइपलाइन नॉर्वे के गोसा द्वीप पर स्थित न्याम्ना गैस प्रसंस्करण संयंत्र से काउंटी डरहम में ईसिंगटन गैस टर्मिनल तक जाती है। अगर इसपर हमला होता है तो ब्रिटेन पहुंचने वाली 40 प्रतिशत गैस की आपूर्ति तत्काल बंद हो जाएगी।
ब्रिटेन इसलिए डरा हुआ है क्योंकि यंतर नाम के एक रूसी जासूसी जहाज को हाल के महीनों में उत्तरी सागर में ब्रिटेन के पानी के नीचे के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर नजर गड़ाए हुए देखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक रूसी जहाज यंतर, पनडुब्बी को पानी के नीचे 20,000 फीट तक भेजने में सक्षम है, जिसमें पाइपलाइनों को उड़ाने के लिए विस्फोटक भरे हुए हैं। ब्रिटिश अखबार डेलीस्टार ने सरकारी सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि “हम जानते हैं कि रूस, उत्तरी सागर में सक्रिय हैं और हमारे ऊर्जा संबंधों को तोड़ने की क्षमता उनके पास है।” अधिकारी ने ये भी कहा कि “हमें और ज्यादा आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है और वह भी जल्दी से। लोगों को सभी परिस्थितियों के लिए तैयार रहना चाहिए।”