Sunday , April 20 2025 2:23 PM
Home / Sports / हिटमैन तुमने ये क्या कर दिया! रोहित शर्मा के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, प्रेशर कितना झेल पाएंगे हार्दिक पंड्या?

हिटमैन तुमने ये क्या कर दिया! रोहित शर्मा के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, प्रेशर कितना झेल पाएंगे हार्दिक पंड्या?


बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा आईपीएल में कभी भी बहुत प्रभावी नहीं दिखे। इस सीजन वह बल्ले से पहले से कहीं अधिक भी संघर्ष करते दिख रहे। उनके कद के हिसाब से बल्ला चल ही नहीं रहा। आईपीएल 2025 में कम से कम 4 पारियों में ओपनिंग करते हुए रोहित का रिकॉर्ड सबसे खराब है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 रनों से जीत मिली। यह छह मैचों में उनकी दूसरी जीत थी। यह सीजन अभी तक पांच बार की चैंपियन टीम के लिए खास नहीं रहा है, लेकिन इस जीत से उनकी गाड़ी पटरी पर आने की उम्मीद है। हालांकि, रोहित शर्मा की फॉर्म बड़ी चिंता का विषय है। एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में भी 12 गेंदों पर 18 ही रन बनाए। पिछले कुछ समय से रोहित की बैटिंग में निरंतरता की कमी साफ तौर पर देखी गई है और इस सीजन में तो वह पूरी तरह फ्लॉप नजर आ रहे हैं।
आईपीएल 2025 में कम से कम चार या उससे ज्यादा पारियां खेलने वाले ओपनिंग बल्लेबाजों में मुंबई इंडियंस रोहित का औसत सबसे कम है। उन्होंने केवल 11.20 की औसत से रन बनाए हैं। जबकि, दिलचस्प बात यह है कि चार या उससे अधिक पारियां खेलने वाले ओपनिंग बल्लेबाजों में विराट कोहली का औसत सबसे ज्यादा है। कोहली ने इस सीजन में अभी तक 62 की औसत से बल्लेबाजी की है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली-रोहित की फॉर्म चर्चा का विषय रही है, लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों ने समय-समय पर अच्छी पारी खेलकर आलोचकों को मुंह बंद किया है। दोनों सीनियर खिलाड़ी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की सफलता का स्वाद चखकर आईपीएल 2025 में आ रहे हैं।