
इजरायली सेना दक्षिणी गाजा पट्टी में नया कॉरिडोर बना रही है, जो राफा को खान यूनिस और मध्य गाजा से अलग करता है। इस बीच इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा है कि आईडीएफ सैनिक गाजा पट्टी, लेबनान और सीरिया के कब्जे वाले क्षेत्रों में अनिश्चितकाल तक के लिए बनें रहेंगे।
इजरायली सेना ने कहा है कि उसने एक तिहाई गाजा पट्टी पर पूरी तरह से सैन्य नियंत्रण स्थापित कर दिया है और इसे सुरक्षा क्षेत्रों में बदल दिया है। इसके साथ ही इजरायली सेना (IDF) दक्षिणी गाजा पट्टी में एक नई विभाजन रेखा ‘मोराग कॉरिडोर’ का विस्तार कर रही है। सेना ने एक इन्फोग्राफिक वीडियो जारी किया है, जिसमें मोराग कॉरिडोर को राफा और खान यूनिस के बीच के क्षेत्र से गुजरते हुए दिखाया गया है। यह राफा को खान यूनिस और मध्य गाजा से अलग करता है।
दक्षिणी गाजा का सबसे बड़ा शहर तबाह – आईडीएफ ने एक बयान में कहा, ‘ऑपरेशन के हिस्से के रूप में IDF ने पूरे गाजा में कई प्रमुख क्षेत्रों और रास्तों पर पूर्ण परिचालन नियंत्रण हासिल कर लिया है। पट्टी के लगभग 30 प्रतिशत क्षेत्र को अब परिचालन सुरक्षा परिधि के रूप में नामित किया गया है।’ वीडियो में दक्षिणी गाजा का सबसे बड़ा शहर खान यूनिस पूरी तरह से तबाह दिखाई दे रहा है। केवल कुछ इमारतें बची हुई हैं, जो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं।
Home / News / गाजा के एक तिहाई हिस्से पर इजरायल का कब्जा, टुकड़े-टुकड़े हो रहा फिलिस्तीनी क्षेत्र, इजरायल के रक्षा मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website