Sunday , April 20 2025 2:37 PM
Home / News / ईरान पहुंचे सऊदी के रक्षा मंत्री, 28 साल बाद हो रहा है दुर्लभ दौरा, अरब वर्ल्ड में बदलेंगे समीकरण!

ईरान पहुंचे सऊदी के रक्षा मंत्री, 28 साल बाद हो रहा है दुर्लभ दौरा, अरब वर्ल्ड में बदलेंगे समीकरण!


सऊदी अरब के रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद बिन सलमान अल सऊद तेहरान पहुंचे हैं। यह किसी वरिष्ठ सऊदी नेता का ईरान का दुर्लभ दौरा है। प्रिंस खालिद ने ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी से मिलकर रक्षा संबंधों को बेहतर करने पर चर्चा की है।
सऊदी अरब के रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद बिन सलमान अल सऊद गुरुवार को ईरान पहुंचे हैं। प्रिंस खालिद ने तेहरान में ईरान के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी से मुलाकात की है। साथ ही वह ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई से भी मिले हैं। ईरान और सऊदी के रिश्ते ऐतिहासिक रूप से तनावपूर्ण रहे हैं। ऐसे में सऊदी के शाही परिवार के किसी सदस्य का ईरान का ये एक दुर्लभ दौरा है। ये दौरा ऐसे समय हुआ है, जब ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु वार्ता चल रही है।
सीएनएन की की रिपोर्ट के मुताबिक, दो दशक से ज्यादा समय बाद किसी बड़े सऊदी शाही सदस्य ने ईरान का दौरा किया है। इससे पहले 1997 में किंग अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज ने तेहरान का दौरा किया था, उस समय मोहम्मद खतमी राष्ट्रपति थे। तेहरान पहुंचे प्रिंस खालिद, सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज के बेटे हैं। उनका ये दौरा पश्चिम एशिया में नए समीकरणों को जन्म दे सकता है।