
पहलगाम आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत के बाद भारत गुस्से में है। देश के अंदर से पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग उठने लगी है। भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि न केवल इस आतंकी हमले में शामिल लोगों को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा, बल्कि इसके प्रायोजकों को भी सबक सिखाया जाएगा। भारत की जवाबी कार्रवाई की आशंका से पाकिस्तान में घबराहट का माहौल है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व केंद्रीय मंत्री फवाद हुसैन ने भारत के हमले को लेकर बयानबाजी की है।
बताया पाकिस्तान रहेगा एकजुट – फवाद हुसैन ने कहा कि अगर भारत के हमले या धमकी के खिलाफ पाकिस्तान एकजुट रहेगा। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता फवाद हुसैन ने एक्स पर लिखा कि आपसी मतभेद के बावजूद पाकिस्तान के सभी राजनीतिक दल भारत के खिलाफ एकजुट रहेंगे। पूर्व पाकिस्तानी मंत्री ने कहा, ‘पाकिस्तान राजनीतिक रूप से विभाजित है, लेकिन हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट हैं। अगर भारत से हमला किया जाता है या धमकी दी जाती है, तो सभी समूह- पीएमएल-एन, पीपीपी, पीटीआई, जेयूआई और अन्य- अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए पाकिस्तानी झंडे के नीचे एक साथ मार्च करेंगे।’
पूर्व पाकिस्तानी मंत्री ने अपनी पोस्ट में पहलगाम हमले का जिक्र नहीं किया, जिसमें 28 बेगुनाह लोगों को आतंकियों ने क्रूरता से मार डाला था। इनमें दो स्थानीय और 2 विदेशी भी शामिल थे। आतंकी हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) नामक आतंकी संगठन ने ली थी। यह पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का प्रॉक्सी है, जो जम्मू और कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देता है।
भारत से धैर्य रखने की अपील – हालांकि, फवाद हुसैन पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। उन्होंने एक्स पर एक और पोस्ट में मोदी सरकार से संयम बरतने की अपील की थी। पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘भारतीय कैबिनेट ने अपनी सुरक्षा बैठक समाप्त कर ली है – आइए उम्मीद करें कि शांत दिमाग रहेगा और अधिकारी मीडिया द्वारा फैलाए गए युद्धोन्माद के आगे झुककर लाखों लोगों की जान जोखिम में नहीं डालेंगे।’
भारत का पाकिस्तान के खिलाफ ऐक्शन – पहलगाम में हुआ हमला साल 2019 में पुलवामा की घटना के बाद जम्मू और कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला है। हमले के एक दिन बाद बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में भारत सरकार की सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक हुई, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ सख्त फैसले लिए गए। भारत ने पाकिस्तान के साथ 65 वर्षों से चली आ रही सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात पाकिस्तान के मिलिट्री अताशे को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित किया है। पाकिस्तानी उच्चायोग में राजनयिकों की संख्या भी घटाने को कहा है।
जल संधि को निलंबित करने के भारत के फैसले पर फवाद हुसैन ने कहा, ‘अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत भारत भारतीय बेसिन संधि को स्थगित नहीं कर सकता, यह संधि कानून का घोर उल्लंघन होगा, इस बचकाना निर्णय का असर केवल पंजाब और सिंध के गरीब किसानों पर पड़ेगा।’
Home / News / इंडिया ने हमला किया तो… पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने भारत को दी गीदड़भभकी, सिंधु जल समझौते पर कही ये बात
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website