
सिंधु जल संधि पर रोक के भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान तिलमिला उठा रहा है। पाकिस्तान से बार-बार भारत को गीदड़भभकी दी जा रही है। एक्सपर्ट का मानना है कि यह फैसला पाकिस्तानी लोगों के लिए तबाही की तरह होगा, लेकिन पाकिस्तान इस बार भारत के आगे बुरी तरह फंस गया है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। भारत ने जवाबी कूटनीतिक कार्रवाई करते हुए 1960 में दोनों देशों के बीच हुए सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया है। भारत के इस ऐक्शन से पाकिस्तान तिलमिला गया है। माना जा रहा है कि यह फैसला पाकिस्तान के लिए तबाही साबित होगा, क्योंकि इस समझौते के तहत पाकिस्तान को भारत से तीन बड़ी नदियों का पानी मिलता है। जल संधि रोके जाने के बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई है और पाकिस्तान बार-बार भारत को समझौते को लेकर धमकी दे रहा है। इस बीच एक पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने ही पाकिस्तान की पोल खोल दी है।
पाकिस्तानी एक्सपर्ट मोइन पीरजादा ने कहा कि पाकिस्तान का मीडिया बच्चों की दुनिया में रह रहा है। वहां पर बातें की जा रही हैं कि अगर भारत पानी रोकेगा तो पाकिस्तानी एयरफोर्स के जहाज वहां जाकर बांध को तबाह कर देंगे और पानी को आजाद करवा लेंगे। पानी पर हमारा हक है। मोइन पीरजादा ने आगे बताया कि पाकिस्तानी जो ख्वाब देख रहे हैं, ऐसा कुछ नहीं होने वाला है और हकीकत बिल्कुल अलग होगी।
भारत से माफी मांगेंगे पाकिस्तानी जनरल – पीरजादा ने कहा, ‘पाकिस्तान ने आज जो भारत के साथ मामला बिगाड़ लिया है, इसका अंजाम ये होगा कि पाकिस्तान सेना के जो जनरल और उनकी जो प्रॉक्सी हैं, वो हिंदुस्तान की एस्टैबलिशमेंट के आगे नाक रगड़ेंगे। नरेंद्र मोदी से माफी मांगेंगे और उनसे कहेंगे कि बहुत हो गया।’ पीरजादा ने कहा कि ‘पाकिस्तानी जनरल भारत से कहेंगे कि प्लीज सिंधु जल संधि पर हाथ खुला रखें… आपको कुछ और करना है तो कर लीजिए, लेकिन सिंधु जल संधि बहाल कर दीजिए। हमसे गलती हो गई है।’
भारत के सामने कमजोर पाकिस्तान – पीरजादा ने बताया कि हालांकि इतना कुछ होने में कई महीने लग जाएंगे। इस दौर में पाकिस्तान के लोगों को बेवकूफ बनाया जाएगा और कोई नई कहानी उनके लिए गढ़ी जाएगी, लेकिन इसका हल यही होना है। जल संधि पर कानूनी पहलू का जिक्र करते हुए पीरजादा ने कहा कि पाकिस्तान की जो स्थिति है वह किसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के सामने अपना केस मजबूती से नहीं रख सकता है। पाकिस्तान भारत के सामने बहुत कमजोर है। उसके पास न तो लीगल एक्सपर्ट हैं और न ही वह बड़ी अंतरराष्ट्रीय फर्मों को नियुक्त करने की क्षमता रखता है।
Home / News / भारत के आगे नाक रकड़ेंगे पाकिस्तानी सेना के जनरल… सिंधु जल संधि पर इंडिया के आगे फंस गया पाकिस्तान, पाक एक्सपर्ट ने खोली पोल
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website