
भारत ने बुधवार को मिसाइल हमला करके पाकिस्तान और पीओके में मौजूद लश्कर और जैश के 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया था। अब सैटेलाइट तस्वीरों में भारत के हमले के बाद हुई तबाही का मंजर सामने आया है।
भारत ने बुधवार सुबह तड़के 1.05 पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके के अंदर बड़ी सैन्य कार्रवाई शुरू की। योजनाबद्ध और सटीक तरीके से इस हमले में भारतीय बलों ने पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के 9 आतंकी लॉन्चपैड तबाह कर दिए। इन आतंकी शिविरों का इस्तेमाल भारत के अंदर हमले करने के लिए किया जाता रहा है। भारत ने स्कैल्प मिसाइलों और हैमर गाइडेड बमों से हमला करके आतंकियों के इन अड्डों पर तबाही बरपाई है। अब सैटेलाइट तस्वीरों ने पाकिस्तान में हुई तबाही का मंजर दिखाया है।
लश्कर और जैश के लॉन्चपैड तबाह – भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत बहावलपुर, मुरीदके समेत 9 जगहों पर हमला करके लश्कर और जैश के आतंकी लॉन्चपैडों को नेस्तनाबूद कर दिया था। मैक्सर टेक्नोलॉजी ने इन जगहों की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें भारत के हमले के पहले और बाद का मंजर दिखाया गया है।
सैटेलाइट तस्वीरों ने दिखाई तबाही – मैक्सर टेक्नोनॉजी से जारी की गई बहावलपुर की सैटेलाइट तस्वीर में जामिया मस्जिद को हुआ नुकसान साफ दिखाई दे रहा है। पहली तस्वीर में मस्जिद का गुंबद सही सलामत दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरी तस्वीर में यह क्षतिग्रस्त हो चुका है। मस्जिद से कुछ ही दूरी पर बना एक ढांचा हमले के बाद पूरी तरह से तबाह हो गया है। इसके साथ ही मुरीदके पर हुए हमले की भी सैटेलाइट तस्वीर सामने आई हैं। इसमें भी आतंकियों के ढांचे को भारी नुकसान दिखाई दे रहा है। हमले के बाद एक लंबी इमारत पूरी तरह बर्बाद हो गई है।
पाकिस्तान ने कबूली नुकसान की बात – पाकिस्तानी सेना ने भी भारत के हमले में हुए नुकसान की बात कबूल की है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि पंजाब प्रांत और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के शहरों पर आधी रात के बाद किए गए मिसाइल हमलों और नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में 31 लोग मारे गए और 57 अन्य घायल हो गए। बहावलपुर में संगठन के मुख्यालय पर हुए हमले में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के 10 परिवार के सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें कैबिनेट मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, सभी सेनाओं के प्रमुखें और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। एनएससी के एक बयान में चेतावनी दी गई कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद-51 के अनुरूप, पाकिस्तान को भारतीय हमलों में निर्दोष पाकिस्तानी लोगों की मौत का बदला लेने के लिए, आत्मरक्षा में ‘अपनी पसंद के समय, स्थान और तरीके से’’ जवाब देने का अधिकार है। एनएससी के बयान में कहा गया है, ‘‘पाकिस्तान के सशस्त्र बलों को इस संबंध में उचित कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया गया है।’
Home / News / भारत के मिसाइल हमले में तबाह हुए जैश और लश्कर के अड्डे, सैटेलाइट तस्वीरों में दिखा कैसे मिट्टी में मिल गये आतंकियों के ठिकाने
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website