Saturday , May 10 2025 11:01 AM
Home / News / भगवान न करे परमाणु युद्ध हो… भारत-पाकिस्तान तनाव पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

भगवान न करे परमाणु युद्ध हो… भारत-पाकिस्तान तनाव पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा


भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पर अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने बड़ा बयान दिया है। वेंस ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि यह व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष या फिर परमाणु युद्ध में न बदल जाए। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस युद्ध में शामिल नहीं होने जा रहा है।
भारत और पाकिस्तान के बीच ताजा संघर्ष पूर्ण युद्ध की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। गुरुवार-शुक्रवार की रात सीमा पर दोनों तरफ से हमले जारी रहे। पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की, जिसे पहले से मुस्तैद भारतीय सेना ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। इस बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने बयान दिया है और दोनों देशों के बीच परमाणु युद्ध के खतरे को लेकर चिंता जताई है। वेंस ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि यह व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष या फिर परमाणु युद्ध में न बदल जाए।
फॉक्स न्यूज पर एक इंटरव्यू में वेंस ने भारत और पाकिस्तान के बीच ताजा तनाव पर कहा कि अमेरिका इस युद्ध में शामिल नहीं होने जा रहा है। उन्होंने कहा ‘हम जो कर सकते हैं, वह यह है कि इन लोगों को थोड़ा शांत होने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करें, लेकिन हम युद्ध के बीच में शामिल नहीं होने जा रहे हैं, जो मूल रूप से हमारा कोई काम नहीं है और इसका अमेरिका की इसे नियंत्रित करने की क्षमता से कोई लेना-देना नहीं है।’
भारत से हथियार डालने को नहीं कह सकते- वेंस – वेंस कहा, ‘आप जानते हैं, अमेरिका भारतीयों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता। हम पाकिस्तानियों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकते। और इसलिए, हम कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से इस मामले को आगे बढ़ाते रहेंगे।’ अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि हमारी आशा और अपेक्षा है कि यह एक व्यापक क्षेत्रीय युद्ध या, भगवान न करे, परमाणु संघर्ष में न बदल जाए। हम इन चीजों को लेकर चिंतित हैं। भारत और पाकिस्तान के शांत दिमागों का काम यह सुनिश्चित करना है कि यह परमाणु युद्ध न बन जाए और अगर ऐसा होता है, तो यह विनाशकारी होगा, लेकिन अभी हमें नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है।’
अमेरिकी विदेश मंत्री से जयशंकर ने की बात – पाकिस्तान से तनाव के बीच भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो से बात की है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि रुबियो ने तत्काल तनाव कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के लिए अमेरिकी समर्थन व्यक्त किया और संवाद को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाने को प्रोत्साहित किया।’ ब्रूस ने कहा, ‘विदेश मंत्री ने पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले के लिए अपनी संवेदना दोहराई और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।’