
बॉलीवुड के आइकॉनिक विलेन रहे रंजीत 70s में अपने घर पर खूब पार्टियां देते थे, जिसमें पूरा बॉलीवुड उमड़ता था। रंजीत ने एक बार बताया था कि पार्टियों में क्या माहौल होता था। उन्होंने राजेश खन्ना से लेकर अमिताभ बच्चन और परवीन बाबी तक के राज खोले थे।
त्तर और 80 के दशक के मशहूर एक्टर रहे रंजीत की गिनती बॉलीवुड के आइकॉनिक विलेन्स में की जाती है। उन्होंने अपने अब तक के करियर में करीब 300 से भी ज्यादा रेप सीन किए और खूंखार विलेन की पहचान बनाई। रंजीत ने एक इंटरव्यू में कबूल किया था कि कैसे उस वक्त महिलाएं और हीरोइनें उनसे डरती थीं, और दूर भागती थीं। पार्टियों में भी जाते, तो पति अपनी पत्नियों को उनसे दूर रखते थे। लेकिन असल जिंदगी में रंजीत बड़े दिल वाले और विनम्र स्वभाव के हैं। उनका अपने को-स्टार्स संग बहुत अच्छा बॉन्ड था। कई एक्ट्रेसेस उनकी दोस्त थीं। रंजीत अपने घर पर खूब पार्टियां भी करते थे, जिनमें पूरी इंडस्ट्री को बुलाते थे।
रंजीत ने एक बार बताया था कि 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड की पार्टियां कैसी होती थीं और थीम क्या होती थी। साथ ही यह भी बताया था कि जब उनके घर पार्टी में स्टार्स आते, तो कौन क्या करता था।
एक्टर रंजीत ने साल 2024 में ‘एएनआई’ को बताया था कि फिल्मी पर्दे पर भले ही उन्होंने खूब सिगरेट और शराब पीने वाले किरदार निभाए, पर असल जिंदगी में उन्होंने शराब को कभी हाथ तक नहीं लगाया। पर इसके बावजूद उन्होंने अपने फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए दरवाजे हमेशा खुले रखे। खूब पार्टियां ऑर्गनाइज कीं। रंजीत ने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि उनकी पार्टी में शराब के शौकीन खूब शामिल होते थे। राजेश खन्ना से लेकर रीना रॉय और डिंपल कपाड़िया तक उनकी पार्टी में आतीं।
रीना रॉय परांठे बनातीं तो परवीन बाबी ड्रिंक्स तैयार करतीं, मौसमी चटर्जी का था ये काम – रंजीत ने बताया था कि जहां उनकी पार्टी में रीना रॉय परांठें बनातीं, तो वहीं परवीन बाबी ड्रिंक्स बनाती थीं। वह खुद भी खूब इंजॉय करतीं और अन्य स्टार्स संग डांस करती थीं। वहीं नीतू कपूर भिंडी तो मौसमी चटर्जी फिश बनाती थीं। लेकिन राजेश खन्ना तो रज कर शराब पीते थे। रंजीत ने बताया था कि वह एक ही रात में दो बोतल शराब गटक जाते थे। पार्टी में शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेंद्र, फिरोज और संजय खान तक आते थे।
दोपहर 2 बजे उठते थे एक्टर्स, सुबह कोई नहीं पहुंचता था शूट पर – रंजीत ने फिर बताया था कि उनकी पार्टियां लेट नाइट तक चलती थीं, जो खूब शबाब पर होती थीं। हीरो और हीरोइनें रातभर पार्टी करते और फिर अगले दिन दोपहर को सेट पर पहुंचते थे। रंजीत के मुताबिक, सभी हीरो दोपहर के 2 बजे से पहले नहीं उठते थे और लंच के वक्त ही सेट पर पहुंचते थे।
Home / Entertainment / Bollywood / जब रंजीत ने खोले 70s की बॉलीवुड पार्टियों के राज- राजेश खन्ना दो बोतल शराब पीते, परवीन बाबी ड्रिंक्स बनाती थीं
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website