
सीएनएन ने मामले की जानकारी रखने वाले एक भारतीय अधिकारी के हवाले से कहा है कि “भारत, वर्तमान में पाकिस्तानी हमलों का जवाब दे रहा है।” अधिकारी ने कहा, “भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा सभी पाकिस्तानी हमलों का उचित तरीके से जवाब दिया जा रहा है।”
शुक्रवार शाम को ड्रोन हमलों के बाद भारत के खतरनाक पलटवार के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने नई गीदड़भभकी देने की कोशिश की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तान के एयरबेस और कई सैन्य टारगेट को निशाना बनाया गया है। वहीं पाकिस्तान ने कहा है कि उसने भारत के खिलाफ ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस शुरू किया था। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा है कि “पाकिस्तान भारतीय आधिपत्य को स्वीकार नहीं करेगा – समानता होगी। ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस एक आनुपातिक, मापा हुआ और न्यूनतम जवाब है। जरूरत पड़ने पर हम और भी कठोर हो सकते हैं।” पाकिस्तानी विदेश मंत्री का ये बयान उस वक्त आया है जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के ड्रोन लॉंच पैड को ध्वस्त करने का वीडियो जारी किया है।
दूसरी तरफ इंडियन एक्सप्रेस ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि “भारत शुक्रवार रात को पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों का जवाब दे रहा है। पाकिस्तान, भारत में कई स्थानों, खासकर जम्मू-कश्मीर और पंजाब को निशाना बना है।” वहीं रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार की सुबह पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत ने राजधानी इस्लामाबाद के करीब स्थित तीन हवाई ठिकानों पर मिसाइलें दागी हैं, लेकिन उनकी हवाई सुरक्षा ने उनमें से अधिकांश को रोक दिया। रॉयटर्स के मुताबिक देर रात टेलीविजन पर दिए गए बयान में पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि “भारत ने अपने विमानों के जरिए हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें दागीं… नूर खान बेस, मुरीद बेस और शोरकोट बेस को निशाना बनाया गया।”
भारत का जबरदस्त पलटवार – वहीं सीएनएन ने मामले की जानकारी रखने वाले एक भारतीय अधिकारी के हवाले से कहा है कि “भारत, वर्तमान में पाकिस्तानी हमलों का जवाब दे रहा है।” अधिकारी ने कहा, “भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा सभी पाकिस्तानी हमलों का उचित तरीके से जवाब दिया जा रहा है।” पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार की सुबह कहा कि उसने हाल ही में “भारतीय आक्रमण” के जवाब में भारत के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है, जिसमें कहा गया है कि भारत ने प्रमुख सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागी हैं। वहीं पाकिस्तान की तरफ से फतेह-1 मिसाइल को दागा गया था, जिसे भारत के डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया था।
वहीं यूरोपीय संघ के साथ जी7 देशों के विदेश मंत्रियों ने एक संयुक्त बयान जारी कर भारत और पाकिस्तान से “अधिकतम संयम” बरतने का आग्रह किया और “तत्काल तनाव कम करने” का आह्वान किया है। मंत्रियों और यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि ने “22 अप्रैल को भारत के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और भारत और पाकिस्तान दोनों से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह किया। आगे की सैन्य वृद्धि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए एक गंभीर खतरा है। हम दोनों पक्षों के नागरिकों की सुरक्षा के लिए बहुत चिंतित हैं।” यूरोपीय संघ ने आगे कहा है कि “हम तत्काल तनाव कम करने का आह्वान करते हैं और दोनों देशों को शांतिपूर्ण परिणाम की दिशा में सीधी बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। हम घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना जारी रखते हैं और एक त्वरित और स्थायी राजनयिक समाधान के लिए अपना समर्थन व्यक्त करते हैं।”
Home / News / भारत की मिसाइलों की बारिश के बाद भी बाज नहीं आ रहे पाकिस्तानी विदेश मंत्री, ऑपरेशन बुनयान उल मरसूस शुरू कर दी गीदड़भभकी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website