
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान करते हुए सीरिया पर लगे प्रतिबंधों को हटाने का फैसला लिया है। सऊदी अरब के दौरे पर पहुंचे ट्रंप ने मंगलवार को ये ऐलान किया है। सीरिया के नए नेतृत्व के साथ अमेरिका के संबंधों को सामान्य करने की दिशा में ये ट्रंप का ये बड़ा कदम है। रियाद में यूएस-सऊदी निवेश मंच पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सीरिया से सैंक्शन हटाने का फैसला सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के साथ चर्चा के बाद लिया है। वह सीरिया के अंतरिम प्रेसीडेंट से मुलाकात भी करने जा रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘सीरिया में एक नई सरकार है और उम्मीद है कि वह सफल होगी। मैं सीरिया से बैन हटाने का ऐलान करता हूं और सीरियाई लोगों को शुभकामनाएं देता हूं।’ ट्रंप की यह घोषणा एक महत्वपूर्ण नीतिगत बदलाव को भी दिखाती है। सीरिया पिछले एक दशक में लगातार गृहयुद्ध से घिरा रहा। इस दौरान ईरान समर्थक पूर्व पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद पर मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोपों के चलते अमेरिका ने सीरिया पर कई प्रतिबंध लगाए। बीते साल दिसंबर में हयात तहरीर अल-शाम (HTS) गुट के दमिश्क पर कब्जे के बाद अहमद अल-शरा देश के अंतरिम राष्ट्रपति बने हैं।
अल शरा से मुलाकात करेंगे ट्रंप – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को सऊदी अरब में सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात करेंगे। बीते साल दिसंबर में अल-शरा के सत्ता संभालने के बाद से ही अमेरिका इस बात पर विचार कर रहा है कि उनके साथ तालमेल कैसे बनाया जाए। अल-शरा को पहले अबू मोहम्मद अल जुलानी के नाम से जाना जाता था।
अल शरा साल 2003 में अमेरिका के नेतृत्व में इराक पर आक्रमण के बाद वहां अमेरिकी सेना से लड़ने वाले अल कायदा गुट में शामिल हो गए थे। इस गुट को अमेरिका आतंकी संगठन मानता है। अभी भी इराक की अमेरिका समर्थित सरकार ने आतंकवाद के आरोपों में शारा की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया हुआ है। अल शरा के अलकायदा से संबंध होने के कारण अमेरिका ने एक समय उनके सिर पर एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम भी रखा था।
Home / News / डोनाल्ड ट्रंप का सीरिया से प्रतिबंध हटाने का ऐलान, एक करोड़ डॉलर के इनामी रहे अल शरा से करेंगे मुलाकात
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website