
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के बाद तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन ने बयान दिया है। एक बार फिर तुर्की के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को लेकर अपना प्रेम खुलकर जाहिर किया है और उसके साथ हमेशा खड़े रहने की बात कही है।
पाकिस्तान के पक्के दोस्त तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन ने एक बार फिर इस्लामाबाद के लिए अपना समर्थन दोहराया है। भारत के साथ युद्धविराम का स्वागत करते हुए खलीफा एर्दोगन ने अच्छे और बुरे समय में पाकिस्तान के लिए तुर्की का समर्थन देने की बात कही है। एक बयान में एर्दोगन ने कहा, मुझे खुशी है कि पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव युद्धविराम के साथ समाप्त हो गया। इसके साथ ही उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच जल विवाद का समाधान निकलने की उम्मीद जताई है। भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था। इस संधि के तहत पाकिस्तान को भारत से तीन नदियों का पानी मिलता है।
एर्दोगन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखे एक संदेश में लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि युद्ध विराम से प्रदान किया गया शांति का माहौल अन्य सभी समस्याओं, विशेष रूप से जल मुद्दे के समाधान में मदद करेगा। इंशाअल्लाह, तुर्की के रूप में, हम अच्छे और बुरे समय में पाकिस्तान के भाई समान लोगों के साथ खड़े रहेंगे।’
एर्दोगन ने क्या कहा? – एर्दोगन ने बयान में कहा, ‘मैं युद्ध विराम के साथ पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव के समाधान पर अपनी संतुष्टि व्यक्त करना चाहता हूं।’ उन्होंने कहा कि तुर्की ने जम्मू और कश्मीर में जघन्य आतंकवादी कृत्य और पाकिस्तान को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमलों में बहुत स्पष्ट रुख अपनाया है।
शहबाज ने जताया आभार – एर्दोगन के संदेश के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज ने समर्थन के लिए उन्हें आभार जताया है। एक्स पर शहबाज ने लिखा, मैं अपने प्रिय भाई, राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन द्वारा पाकिस्तान के प्रति समर्थन और अटूट एकजुटता की उनकी प्रबल अभिव्यक्ति से बहुत प्रभावित हुआ। पाकिस्तान को तुर्की के साथ अपने दीर्घकालिक, समय पर टेस्ट किए गए और स्थायी भाईचारे के संबंधों पर गर्व है जो प्रत्येक नई चुनौती के साथ मजबूत होते गए हैं। मैं दक्षिण एशिया में शांति को बढ़ावा देने में राष्ट्रपति (एर्दोगन) की रचनात्मक भूमिका और ठोस प्रयासों के लिए विशेष रूप से आभारी हूं।’
Home / News / पाकिस्तान के पक्ष में खुलकर आए खलीफा एर्दोगन, अच्छे-बुरे समय में तुर्की के साथ का दिया भरोसा, भारत के साथ युद्धविराम पर कही ये बात
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website