
इजरायल ने हमास के साथ अस्थायी युद्धविराम के लिए अमेरिका के नए प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने इजरायल और हमास का युद्ध रोकने और बंधकों रिहाई के लिए ये प्रस्ताव तैयार किया है। वाइट हाउस ने गुरुवार को कहा कि इजरायल की ओर से प्रस्ताव पर सहमति आ गई है। फिलिस्तीनी गुट हमास को अभी अपना जवाब देना है। हमास ने कहा है कि उसे मध्यस्थों से युद्धविराम प्रस्ताव मिल गया है। वह इस प्रस्ताव की समीक्षा करने के बाद अपना जवाब देगा।
इजरायली मीडिया ने बताया है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में बंधक बनाए गए लोगों के परिवारों से कह दिया गया है कि उनकी सरकार ने अमेरिका की ओर से आए नए युद्धविराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। इस प्रस्ताव में 60 दिनों के युद्धविराम के बदले में गाजा में बंधक बनाए गए 10 जीवित बंधकों की रिहाई और 18 मृत बंधकों के शवों की वापसी शामिल है। फिलिस्तीनियों को मानवीय सहायता फिर से शुरू करना भी प्रस्ताव में है।
प्रस्ताव को पूरी जिम्मेदारी से देखेंगे – हमास के शीर्ष अधिकारी बासेम नैम ने एपी से कहा कि उनको मध्यस्थों से विटकॉफ का नया प्रस्ताव मिला है। नैम ने कहा कि इजरायल ने लगातार गाजा में भूख को अपना हथियार बनाया है। युद्ध और अकाल को रोकने जैसी हमारी प्रमुख मांगों पर इजरायल जवाब नहीं देता है इसके बावजूद हम प्रस्ताव का अध्ययन पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे। इसके बाद हम अपना जवाब भेज देंगे।
हमास ने इससे पहले कहा था कि वह स्टीव विटकॉफ के साथ युद्धविराम समझौते के उस प्रस्ताव पर सहमत है, जिसमें स्थायी युद्धविराम, गाजा से पूरी तरह से इजरायली सेना की वापसी और हमास से फिलिस्तीनियों की एक राजनीतिक रूप से स्वतंत्र समिति को सत्ता का हस्तांतरण शामिल है। इजरायली मीडिया ने सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि इजरायल की सरकार इस समझौते को मानने से इनकार कर रही है।
इजरायल और हमास के बीच गाजा में अक्टूबर, 2023 से लड़ाई चल रही है। हमास के दक्षिण इजरायल में हमले के बाद ये लड़ाई शुरू हुई थी, जो अब भयावह रूप ले चुकी है। गाजा में हो रहे इजरायली हमलों में 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई हैं, जिनमें बड़ी तादाद में बच्चे शामिल हैं। वहीं मानवीय मदद रोक देने की वजह से गाजा में लाखों लोग भुखमरी का सामना कर रहे हैं।
Home / News / गाजा में जगी लड़ाई रुकने की उम्मीद, अमेरिका के युद्धविराम समझौते पर सहमत हुआ इजरायल, जानें हमास का रुख
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website