
पाकिस्तान की एयरफोर्स को जल्दी ही चीन से J-35A (शेनयांग FC-31 का उन्नत संस्करण) जेट मिल सकते हैं। यह चीन का 5वीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट है, जो पाक एयरफोर्स (पीएएफ) की ताकत को काफी बढ़ा सकता है। एक वरिष्ठ पाकिस्तानी सरकारी अधिकारी ने बताया है कि चीन से पीएएफ को ‘ग्रेफाल्कन’ मल्टीरोल स्टील्थ लड़ाकू विमानों (J-35A) की आपूर्ति जल्द शुरू होने जा रही है। इन विमानों को उड़ानों के लिए पाकिस्तान के पायलट फिलहाल चीनी एक्सपर्ट से ट्रेनिंग ले रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन से J-35A के सौदे में पाकिस्तान को PL-17 एयर-टू-एयर मिसाइल (एएएम) भी मिलने जा रही है। यानी ये जेट मिसाइल से लैस होंगे। इस मिसाइल को भी डील में शामिल किया गया है, जिसकी मारक 400 किलोमीटर तक है। J-35A भारत के साथ 7-10 मई तक हुए सैन्य संघर्ष के बाद पाकिस्तान की सेना में शामिल होने वाला पहला बड़ा हथियार या जेट होगा। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में कई ठिकानों को निशाना बनाया था। इसके बाद पाकिस्तान अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने पर जोर दे रहा है।
पाकिस्तान को मिल सकते हैं 40 जेट – पाकिस्तान सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जेंस से बातचीत में कहा कि पाकिस्तानी वायुसेना को चीन से J-35A स्टील्थ लड़ाकू विमान कुछ महीनों मिलने शुरू हो जाएंगे अधिकारी नेकहा कि ये विमान पीएल-17 एयर-टू-एयर मिसाइल (एएएम) से लैस होंगे। हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने पीएएफ को आपूर्ति किए जाने वाले प्लेटफार्मों की संख्या की पुष्टि नहीं की है। पाक मीडिया का कहना है कि उसकी एयरफोर्स को चीन से 30 से 40 विमान मिल सकते हैं।
पाक मीडिया में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी एयरफोर्स को पायलटों को चीनी गिलगित बाल्टिस्तान में J-35A जेट उड़ाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं। गिलगित-बाल्टिस्तान भारत की सीमा के एकदम करीब है। ऐसे में अगर पाकिस्तानी पायलटों को इस क्षेत्र में ट्रेनिंग मिल रही है तो इसे पाकिस्तान की भारत के साथ भविष्य के संघर्ष की तैयारी की तरह देखा जा सकता है।
क्या है विमान की खासियत – चीन का J-35A 5वीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट है। इसकी रफ्तार 2200 किमी (मैक 1.8) और रेंज 2,000 किमी है। इसमें दो इंजन हैं और ये मिसाइलों के अलावा 6-8 हार्डपॉइंट और गाइडेड बम ले जा सकता है। इसमें AESA रडार और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम लगा है। J-35A को अभी जंग के मैदान में आजमाया नहीं गया है। इस जेट को बीते साल झुहाई एयर शो में दिखाया गया था और कई बड़े दावे किए गए थे।
Home / News / भारत से पिटे पाकिस्तान का बड़ा फैसला, एयरफोर्स में शामिल करेगा चीन का J-35 जेट, 400 किमी तक मार करने वाली PL-17 मिसाइल से होगा लैस
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website