
इजरायल और ईरान के बीच सोमवार को लड़ाई चौथे दिन यानी सोमवार में एंट्री कर गई है। रविवार को दोनों ओर से हमले हुए हैं, इससे इस संघर्ष के और तेज होने का अंदेशा है।
ईरान के साथ चल रही लड़ाई का असर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर भी हुआ है। बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे की शादी ईरान के मिसाइल हमलों को देखते हुए टाल दी गई है। बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे अवनेर नेतन्याहू की शादी सोमवार को उनकी पार्टनर एमिट यार्डेनी से होनी थी। शादी से चार दिन पहले शुक्रवार को इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया, जिसके बाद ईरान ने भी इजरायल पर मिसाइलें दागना शुरू कर दिया। ईरान के हमले के बाद इजरायल के प्रमुख शहरों में बड़ी संख्या में लोगों को बंकरों में शरण लेनी पड़ी है। इसे देखते हुए शादी को टाल दिया गया है।
टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के साथ संघर्ष से पहले ही कुछ लोग नेतन्याहू के बेटे की शादी का विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि इजरायली बंधक अभी गाजा में हैं। ऐसे में नेतन्याहू परिवार को जश्न नहीं मनाना चाहिए। हालांकि इसे दरकिनार कर नेतन्याहू परिवार शादी की तैयारी कर रहा था लेकिन इसी दौरान ईरान के साथ लड़ाई शुरू होने से पूरे इजरायल में इमरजेंसी जैसे हालात हो गए। इसके बाद नेतन्याहू ने शादी टालने का फैसला लिया।
नेतन्याहू के बेटे की शादी पर विवाद – इजरायल में अवनेर नेतन्याहू की शादी बीते कई महीनों से चर्चा और विवाद में रही है। अनवेर बीते साल ही अपनी प्रेमिका से शादी करने वाले थे। नंवबर में दोनों की शादी तकरीबन तय थी। उस वक्त उनके पिता इजरायली पीएम नेतन्याहू के घर के पास तक एक ड्रोन पहुंच गया था। इससे नेतन्याहू की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए और शादी टल गई।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website