Sunday , December 21 2025 6:41 PM
Home / News / तेहरान को तुरंत खाली कर दो… इजरायल के हमलों के बीच ट्रंप का ईरानी नागरिकों को संदेश, धमाकों से दहल रही ईरान की राजधानी

तेहरान को तुरंत खाली कर दो… इजरायल के हमलों के बीच ट्रंप का ईरानी नागरिकों को संदेश, धमाकों से दहल रही ईरान की राजधानी

इजरायल और ईरान में भारी जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी राजधानी तेहरान के लोगों को संदेश दिया है। ट्रंप ने सभी नागरिकों से तेहरान को तुरंत खाली करने को कहा है। इसके साथ ही ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया कि ईरान को अमेरिका के साथ परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहिए था। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखे एक संदेश में ट्रंप ने कहा कि ‘ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता। मैंने यह बार-बार कहा है। सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए।’
इस बीच एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-ईरान संघर्ष को कम करने के लिए G7 नेताओं के बयान पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। कनाडाई और यूरोपी राजनयिकों का कहना है कि कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन में समूह के देश संघर्ष पर चर्चा जारी रख रहे हैं। G7 सम्मेलन 17 जून को समाप्त हो रहा है। इस बीच ट्रंप का तेहरान को खाली करने का संदेश आने के साथ ही ईरानी राजधानी में जोरदार धमाके सुने गए हैं।