
इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब गाजा में शांति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गाजा में बड़ी प्रगति को लेकर बात की और जल्द ही अच्छी खबर की उम्मीद जताई है।
इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष विराम कराने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ध्यान अब गाजा में शांति लाने की ओर है। बुधवार को उन्होंने इस तरफ इशारा करते हुए कहा कि गाजा में इजरायल-हमास युद्ध को खत्म करने की दिशा में तेजी से प्रगति हो रही है और एक नया युद्धविराम प्रयास शुरू हुआ है। ट्रंप ने रिपोर्टर्स से कहा कि ‘मुझे लगता है कि गाजा पर बहुत प्रगति हो रही है।’ उन्होंने यह भी बताया कि उनके विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने कहा है कि, ‘गाजा बहुत करीब है।’ ट्रंप ने उम्मीद जताई कि जल्द ही ‘बहुत अच्छी खबर’ आ सकती है।
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को विपक्षी राजनेताओं, गाजा में बंधक बनाए गए लोगों के रिश्तेदारों और यहां तक कि उनके सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों से युद्ध को खत्म करने के लिए मांगों का सामना करना पड़ रहा है। 7 अक्टूबर 2023 को फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा में सैन्य अभियान शुरू हुआ था, जो 20 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जारी है।
हमास ने बातचीत पर दिया अपडेट – इसके पहले मुख्य मध्यस्थ कतर ने मंगलवार को घोषणा की कि वह युद्धविराम के लिए नया प्रयास शुरू करेगा। वहीं, हमास ने बुधवार को बताया कि बातचीत आगे बढ़ गई है। हमास के अधिकारी ताहिर अल-नुनू ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, मिस्र और कतर में हमारे मध्यस्थों के साथ हमारा संवाद बंद नहीं हुआ है और हाल के घंटों में इसमें तेजी आई है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध को समाप्त करने के लिए समूह को अभी तक कोई नया प्रस्ताव नहीं मिला है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website