Sunday , September 8 2024 2:46 PM
Home / Off- Beat / 9 साल की इस अमेरिकन रिपोर्टर की फैन हो गई है पूरी दुनिया

9 साल की इस अमेरिकन रिपोर्टर की फैन हो गई है पूरी दुनिया

9 saalनई दिल्ली। अमेरिका में हिल्दे लिस्याक नाम की एक 9 साल की बच्ची ऑरेंज स्ट्रीट न्यूज नाम की एक वेबसाइट चलाती है। वो इस वेबसाइट की रिपोर्टर और पब्लिशर दोनों है। हाल ही में उसने हत्या की खबर को ब्रेक की है। खबर पढ़ने के बाद सोशल साइट्स पर जहां लोग उसके फैन हो गए हैं, वहीं कुछ उसे गुड़ियों से खेलने और टी-पार्टी करने की सलाह दे रहे हैं।

हिल्दे अमेरिका में पेंसिल्वेनिया शहर के सेलिन्सग्रोव में रहती है। उसके पिता मैथ्यू लिस्याक न्यूयॉर्क डेली न्यूज के रिपोर्टर रह चुके हैं। साथ ही एक लेखक भी हैं। एक दिन जब मैथ्यू अपनी बेटी हिल्दे को अपने ऑफिस ले गए थे। वहां का माहौल देखने के बाद हिल्दे बहुत प्रभावित हो गई। उस वक्त मैथ्यू 7 साल की थी। इसके बाद उसने ऑरेंज स्ट्रीट न्यूज वेबसाइट लॉन्च कराई।

वेबसाइट लॉन्च होने के बाद हिल्दे शहर की लोकल मीटिंग्स अटेंड करने लगी और अपनी वेबसाइट पर ‘न्यूज़ ब्रेक’ करने लगी।

हिल्दे अपने पापा और छोटी बहन इसाबेल के साथ मिलकर एक मंथली पेपर भी निकालती है। हिल्दे का काम इतना शानदार है कि ‘एनबीसी’, ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’, ‘टाइम’, ‘द न्यूयॉर्क डेली न्यूज’, ‘कोलंबिया जर्नलिजम रिव्यू एंड पोलिटिको’ जैसी बड़ी मीडिया कंपनियां इसके काम की सराहना करती हैं।