
शेफाली जरीवाला के एक्स-हस्बैंड हरमीत सिंह एक्ट्रेस की मौत से सदमे में हैं। उन्होंने इसे अपनी जिंदगी के शॉकिंग पलों में से एक बताया। हरमीत ने शेफाली के लिए एक पोस्ट लिखा और बताया कि वह अंतिम संस्कार में क्यों नहीं आ सके।
शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से जहां परिवार बुरी तरह तड़प रहा है और बिलख-बिलख कर रो रहा है, वहीं फैंस की भी आंखें नम हैं। शेफाली 27 जून की रात इस दुनिया को अलविदा कह गईं और जिसने भी यह खबर सुनी, उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। शेफाली के पूर्व पति हरमीत सिंह को भी तगड़ा झटका लगा, और वह टूट गए।
हरमीत सिंह ने शेफाली की अचानक मौत पर शोक जताते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें कहा कि वह शेफाली के साथ बिताए लम्हों को हमेशा अपने दिल के करीब रखेंगे। हरमीत सिंह ने एक और पोस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, जिसमें बताया कि वह क्यों शेफाली के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए और ना ही उन्हें देखने जा सके।
हरमीत सिंह का एक्स-वाइफ शेफाली की मौत पर पोस्ट – हरमीत सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्स-वाइफ शेफाली जरीवाला की तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘मेरी जिंदगी के सबसे शॉकिंग पलों में से एक। शेफाली के अचानक निधन के बारे में सुनकर मैं पूरी तरह से टूट गया हूं। मुझे यकीन नहीं हो रहा है। हमने बहुत समय पहले एक साथ कुछ खूबसूरत साल बिताए थे- ऐसी यादें जो मैं हमेशा अपने दिल के करीब रखूंगा।’
हरमीत सिंह ने बताया क्यों अंतिम संस्कार में नहीं आ सके – हरमीत ने आगे शेफाली के पैरेंट्स और पति पराग त्यागी को सांत्वना दी और लिखा, ‘मेरी उनके (शेफाली जरीवाला) के पैरेंट्स- सतीश जी, सुनीता जी, उनके पति पराग त्यागी और बहन शिवानी के प्रति संवेदनाएं हैं। यूरोप में होने के कारण मैं शेफाली के अंतिम संस्कार के लिए नहीं आ सकता, और यह मेरे लिए बहुत दर्द भरा है।’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website