
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो हाफिज सईद और मसूद अजहर को भारत प्रत्यर्पित करने से जुड़े अपने बयान पर घर में ही घिरते नजर आ रहे हैं।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो के आतंकियों को भारत सौंपने संबंधी बयान पर हाफिज सईद के बेटे तल्हा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। तल्हा ने एक बयान में कहा कि बिलावल आखिर किस हैसियत से मेरे पिता तो भारत को सौंपने की बात कर रहे हैं। उनको इस तरह के बचकाने बयान नहीं देने चाहिए। तल्हा के अलावा पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने भी बिलावल के बयान की तीखी आलोचना की है।
आतंकी हाफिज सईद के बेटे तलहा सईद ने बिलावल भुट्टो पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यह दिखाता है कि विदेश नीति के मामले में बिलावल भरोसेमंद चेहरा नहीं हैं। इतना ही नहीं बिलावल सच्चे मुसलमान भी नहीं हैं। आखिर वह मेरे पिता को इस तरह कैसे पेश कर सकते हैं। एक तरफ भारत की ओर से पाकिस्तान में लगातार गड़बड़ की जा रही है और दूसरी ओर बिलावल इस तरह के बयान दे रहे हैं।’
बिलावल का परिवार भारत का हिमायती – तल्हा सईद ने भुट्टो परिवार को भारत का हिमायती बताते हुए कहा, ‘हमें उम्मीद है कि हमारी मीडिया बिलावल भुट्टो के बयान पर गंभीर रूप से चर्चा करेगी। भुट्टो परिवार और इनकी पार्टी पीपीपी का पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ पश्चिमी और भारतीय नैरेटिव का समर्थन करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाली जानकारी देने का इतिहास रहा है।’
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के हाफिज सईद और मसूद अजहर पर बयान को लेकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने भी उनको निशाना बनाया है। PTI ने बिलावल के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें अपरिपक्व राजनीतिक बच्चा करार दिया है। पार्टी ने कहा कि बिलावल को ये समझ नहीं है कि संवेदनशील मुद्दों पर कैसे बात की जाए।
बिलावल ने क्या कहा है – बिलावल भुट्टो ने हाल ही में अल जजीरा के साथ एक साक्षात्कार में कहा था कि पाकिस्तानी सरकार भारत के साथ व्यापक बातचीत के तहत आतंकवाद के मुद्दे पर बात करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली अदालती कार्रवाई जैसी बुनियादी प्रक्रिया का पालन करे तो पाकिस्तान लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) प्रमुख हाफिज सईद और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर को भारत को सौंपने पर विचार कर सकता है।
लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) दोनों ही आतंकी संगठन है। आतंकी हाफिज सईद और मसूद अजहर की भारत को कई मामलों में तलाश है। 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद फिलहाल पाकिस्तान में 33 साल की सजा काट रहा है। वहीं मसूद अजहर वह पिछले कई वर्षों से अज्ञात स्थान पर रह रहा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website