
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के करीबी देशों में शुमार जापान और दक्षिण कोरिया के खिलाफ 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्रूथ सोशल पर इसकी जानकारी दी है। इससे जापान और दक्षिण कोरिया की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ने की आशंका है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एशिया में अपने दो महत्वपूर्ण सहयोगियों जापान और दक्षिण कोरिया से आयातित वस्तुओं पर 25 प्रतिशत का शुल्क लगा दिया। उन्होंने इन दोनों देशों के साथ लगातार व्यापार असंतुलन का हवाला देते हुए यह शुल्क लगाया है। ट्रंप ने एक अगस्त से लागू होने वाले शुल्क की सूचना सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ’ पर पोस्ट करके दी। ये पोस्ट दोनों देशों के नेताओं को संबोधित थी।
ट्रंप ने टैरिफ लगाकर धमकाया भी – ट्रंप ने दोनों देशों को चेतावनी दी कि वे अपने आयात कर में वृद्धि करके जवाबी कार्रवाई न करें, अन्यथा ट्रंप प्रशासन आयात टैक्स में और वृद्धि करेगा, जिससे जापान और दक्षिण कोरिया के वाहन और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्रों को नुकसान हो सकता है। ट्रंप ने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे-म्यांग को संबोधित करके पत्र लिखे हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website