
हजारों फीट ऊपर उड़ान भर रही फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक यात्री ने कहा कि उसका लैपटॉप एक बम है। चालक दल को जानकारी मिलते ही तत्काल आपातकाल की घोषणा करते हुए फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई।
अमेरिका में एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी जब एक यात्री ने उड़ान के दौरान बम होने की धमकी दी। फ्लाइट में सवार 27 वर्षीय संदिग्ध ने अपने एक सहयात्री से कहा कि उसका लैपटॉप बम है, जिसके बाद चालक दल और अधिकारियों ने प्रतिक्रिया दी और इमरजेंसी की घोषणा कर दी। यूएसए टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सभी यात्रियों और चालक दल को बिना किसी घटना के सुरक्षित निकाल लिया गया। एलीगेंट एयर की फ्लाइट नॉर्थ कैरोलिना के एशविले से फ्लोरिडा के पुंटा गोर्डा जा रही थी।
फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप -रिपोर्ट के अनुसार, जब फ्लाइट हवा में थी, उसी दौरान 27 वर्षीय ताज मलिक टेलर ने एक अन्य यात्री को कथित तौर पर बम होने की जानकारी दी। पिनेलस काउंटी शेरिफ कार्यालय के एक बयान के अनुसार, ‘यात्री ने तुरंत फ्लाइट अटेंडेट को सूचित किया। विमान में कई अन्य गवाहों ने भी टेलर को यह कहते हुए सुना कि उसके पास बम है।’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website